एक्सप्लोरर
कपिल शर्मा से ज्यादा अमीर हैं उनके शो पर ठहाके लगाने वाली अर्चना पूरन सिंह ? नेटवर्थ उड़ा देगी होश
Archana Puran Singh Net Worth: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह इस वक्त 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच हम आपको उनकी नेटवर्थ से रूबरू करवा रहे हैं.
![Archana Puran Singh Net Worth: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह इस वक्त 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच हम आपको उनकी नेटवर्थ से रूबरू करवा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/24/f42b90682a6abd1aaf7667bfc65b40e31727161860716276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अर्चना पूरन सिंह गुजरे जमाने की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं. जिन्होंने साइड रोल करके भी अपनी एक्टिंग से ऐसी धाक जमाई की आज भी लोग उनके दीवाने हैं. अब पिछले कई सालों अर्चना एक्टिंग से दूर हैं. लेकिन कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो से जुड़ी हुई है. जहां वो ठहाके लगाने के लिए करोड़ों की फीस वसूलती हैं. जानिए उनकी नेटवर्थ......
1/8
![अर्चना पूरन सिंह देहरादून की रहने वाली हैं. जिनको बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था. इसलिए वो अपना ये सपना पूरा करने के लिए मुंबई आ गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/24/30cc3aa59a92ebb4ea572d7c8f79e397f65b6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अर्चना पूरन सिंह देहरादून की रहने वाली हैं. जिनको बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था. इसलिए वो अपना ये सपना पूरा करने के लिए मुंबई आ गई.
2/8
![अर्चना पूरन सिंह ने मुंबई आकर कुछ मॉडलिंग असाइमेंट्स किए. जहां से उनके लिए फिल्मों के रास्ते खुले और उन्हें साल 1982 में फिल्म 'निकाह' में काम करने का मौका मिला. हालांकि इस फिल्म में उनका रोल सिर्फ 10 सेकेंड का था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/24/501206ff60481c45f3c2232bde2d219d94598.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अर्चना पूरन सिंह ने मुंबई आकर कुछ मॉडलिंग असाइमेंट्स किए. जहां से उनके लिए फिल्मों के रास्ते खुले और उन्हें साल 1982 में फिल्म 'निकाह' में काम करने का मौका मिला. हालांकि इस फिल्म में उनका रोल सिर्फ 10 सेकेंड का था.
3/8
![इसलिए इस फिल्म के बाद भी अर्चना पूरन सिंह का स्ट्रगल चलता रहा. फिर साल 1987 में एक्ट्रेस पंकज पाराशर की फिल्म 'जलवा' में नजर आई. फिल्म में उन्होंने नसीरुद्दीन शाह के साथ काम किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/24/f875e5cd38eeeff2fa54f25efb2178d002eca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसलिए इस फिल्म के बाद भी अर्चना पूरन सिंह का स्ट्रगल चलता रहा. फिर साल 1987 में एक्ट्रेस पंकज पाराशर की फिल्म 'जलवा' में नजर आई. फिल्म में उन्होंने नसीरुद्दीन शाह के साथ काम किया था.
4/8
![इसके बाद अर्चना पूरन सिंह का करियर कुछ आगे बढ़ा औऱ उन्होंने कई फिल्मों में बोल्ड किरदार निभाए. हालांकि किसी भी फिल्म में वो लीड एक्ट्रेस नहीं बन पाई. बावजूद इसके उन्हें काफी पसंद किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/24/10b2ba758b8b1abeaaaeebcdba5f57123b887.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद अर्चना पूरन सिंह का करियर कुछ आगे बढ़ा औऱ उन्होंने कई फिल्मों में बोल्ड किरदार निभाए. हालांकि किसी भी फिल्म में वो लीड एक्ट्रेस नहीं बन पाई. बावजूद इसके उन्हें काफी पसंद किया गया.
5/8
![अर्चना पूरन सिंह ने 'अग्निपथ', 'राजा हिंदुस्तानी', 'सौदागर', 'शोला और शबनम' और 'आशिक आवारा' जैसी फिल्मों में साइड रोल करके दर्शकों को खूब दिल जीता है. इसलिए आज भी फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/24/22190a5f8ff8c8de54a657f5af76574f9abf2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अर्चना पूरन सिंह ने 'अग्निपथ', 'राजा हिंदुस्तानी', 'सौदागर', 'शोला और शबनम' और 'आशिक आवारा' जैसी फिल्मों में साइड रोल करके दर्शकों को खूब दिल जीता है. इसलिए आज भी फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं.
6/8
![वहीं फिल्मों के अलावा अर्चना ने ‘करमचंद’ और 'श्रीमान श्रीमति' जैसे कई हिट टीवी शोज में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर. इन शोज के जरिए भी एक्ट्रेस ने खूब शोहरत और दौलत हासिल की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/24/d6ae89a0edfc86417cb96069b127944289060.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं फिल्मों के अलावा अर्चना ने ‘करमचंद’ और 'श्रीमान श्रीमति' जैसे कई हिट टीवी शोज में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर. इन शोज के जरिए भी एक्ट्रेस ने खूब शोहरत और दौलत हासिल की थी.
7/8
![आज अर्चना पूरन सिंह अपनी मेहनत के दम पर करोड़ों की मालकिन बन चुकी हैं. उनका मुंबई मड एरिया में एक आलीशान बंगला है. इसके अलावा एक्ट्रेस कई लग्जरी गाड़ियों की मालकिन भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/24/ebc4ee6d8f19a2209f6bd4741f61ab51ba0cb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज अर्चना पूरन सिंह अपनी मेहनत के दम पर करोड़ों की मालकिन बन चुकी हैं. उनका मुंबई मड एरिया में एक आलीशान बंगला है. इसके अलावा एक्ट्रेस कई लग्जरी गाड़ियों की मालकिन भी हैं.
8/8
![बात करें अर्चना पूरन सिंह की नेटवर्थ की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक अब एक्ट्रेस करीब 235 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं. वहीं 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एक एपिसोड के लिए वो 8 करोड़ रुपए की मोटी फीस वसूलती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/24/7fe032abf69b3dec342d921d2c92dd7a068da.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बात करें अर्चना पूरन सिंह की नेटवर्थ की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक अब एक्ट्रेस करीब 235 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं. वहीं 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एक एपिसोड के लिए वो 8 करोड़ रुपए की मोटी फीस वसूलती हैं.
Published at : 24 Sep 2024 01:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)