Inside House: मड के इस आलीशान बंगले की मालकिन हैं Archana Puran Singh, अंदर से दिखता है ऐसा
'द कपिल शर्मा शो' स्टार अर्चना पूरन सिंह और उनके पति एक्टर परमीत सेठी ने लॉकडाउन का पूरा वक्त अपने मड वाले बंगले में स्पेंड किया है. अर्चना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर फैन्स के साथ अपने खूबसूरत बंगले की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. तो चलिए आज हम भी आपको अर्चना के इस आलीशान घर की कुछ खास तस्वीरें दिखाते हैं. जिन्हें देखकर आप भी इस बंगले की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअर्चना और परमीत का ये बंगला बहुत बड़े एरिया में बना हुआ है. इस बंगले में एक बहुत बड़ा एंट्री गेट है जो इसे एक शाही लुक देता है.
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी का मास्टर बेडरूम में एक आरामदेह लाउंज सोफा सेट और शीशे की अलमारी लगी हुई है. जो इसे बहुत ही यूनिक लुक दे रहे हैं.
अर्चना के बंगले में एक बहुत बड़ा सा गार्डन बना हुआ है. जहां व्हाइट चेयर लगी हुई है. अर्चना अक्सर वहां वीडियो शूट करते हुए नजर आती हैं.
अर्चना के किचन में भी पूरे व्हाइट फर्नीचर का यूज किया गया है.जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रहा है.
अर्चना ने सोशल मीडिया पर अपने पेट्स की फोटो शेयर की थी. जिसमें वो एक कमरे में लेटे हुए दिखाई दे रहे थे. इस कमरे को सफेद कालीनों और मार्डन फर्नीचर के साथ क्लासिक लुक दिया हुआ है.
अर्चना के घर में बहुत ही खूबसूरत झूमर भी लगे हुए है.
ये वो एरिया है जहां शाम को अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी वॉक करते हुए नजर आते हैं.
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी नेचर से बहुत प्यार करते हैं इसलिए उनके इस बंगले में आपको ढेरों पेड़-पौधे देखने को मिलेंगे. उनके बगीचे में मिट्टी की बेंच और ढेर सारे फूल भी लगे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -