'मैं काम करने के लिए मर रही हूं, लोगों को लगता है सिर्फ कॉमेडी कर सकती हूं'
कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में अहम रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अर्जना पूरन सिंह ने सालों बाद अपना दर्द बयां किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअर्चना यूं तो इंडस्ट्री की पुरानी एक्ट्रेस हैं, लेकिन उन्हें आज भी सिर्फ कॉमेडी रोल्स के लिए ही जाना जाता है इस बात का एक्ट्रेस का काफी अफसोस भी है.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए हाल ही में अर्चना ने अपना दर्द बयां किया है. एक्ट्रेस ने कहा, 'ये छाप बहुत सॉलिड है. बहुत से लोगों को लगता है मिस ब्रिगेंज़ा के रोल के बाद अब वो मुझे क्या ऑफर करें.''
''कुछ कुछ होता है को रिलीज़ हुए लगभग 25 साल हो चुके हैं और ये किरदार अभी भी मेरा पीछा कर रहा है. लोगों को लगता है कि मैं सिर्फ कॉमेडी के लिए सबसे बेस्ट हूं. एक अभिनेता के रूप में, मैं वंचित, ठगा हुआ महसूस करती हूं. मुझे अच्छी भूमिकाओं के लिए तरसता रह गई. ”
आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'अगर आप एक ही तरह का किरदार करते हैं तो हॉलीवुड में इसे पॉजिटिव माना जाता है. वो कहते हैं कि अगर आपको वही भूमिका लगातार मिल रही है, इसका मतलब है कि आप बहुत भाग्यशाली हैं. लोग आपको इस रोल में देखना चाहते हैं. हालांकि, मुझे लगता है कि यह एक अभिनेता की मौत है.''
''मुझे याद है कि नीना गुप्ता ने एक बार सोशल मीडिया पर काम की मांग करते हुए पोस्ट किया था, मुझे लगता है निर्देशकों और प्रोड्यूसर्स से काम मांगने के लिए मैं भी ऐसे मौके का इस्तेमाल करूंगी''
इंटरव्यू में एक्ट्रेस कहती हैं ''एक कलाकार के रूप में, मैं परफॉर्म करने के लिए मर रही हूं. लोगों ने मेरी कला का सिर्फ एक पहलू देखा है. मेरा एक सीरियस साइड भी है, मैं कॉमेडी के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकती हूं.''
''मैं रो भी सकती हूं, रुला भी सकती हूं. मेरी उस साइड का एक्सप्लोर होने अभी बाकी है. एक दिन ऐसा जरूर होगा''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -