एक्सप्लोरर
सौतेली मां शूरा संग दिखा अरहान का खास बॉन्ड, अरबाज खान भी आए नजर, देखें फोटोज
Arbaaz Khan-Sshura: हाल ही में अरबाज खान पत्नी शूरा खान के साथ नजर आए. साथ में उनके बेटे अरहान खान भी थे. इस दौरान तीनों ने ही पैपराजी से खूब फोटोज क्लिक कराई.

हाल ही में अरबाज अपने बेटे अरहान और बीवी शूरा के साथ ऑलिव बांद्रा में स्पॉट हुए. इस दौरान अरहान खान का सौतेली मां शूरा खान के साथ खास बॉन्ड देखने को मिला.
1/6

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने जबसे शूरा खान से अपनी दूसरी शादी की है, तबसे वह खास चर्चा में है. हाल ही में अरबाज अपने बेटे अरहान और बीवी शूरा के साथ ऑलिव बांद्रा में स्पॉट हुए.
2/6

इस दौरान अरहान खान का सौतेली मां शूरा खान के साथ खास बॉन्ड देखने को मिला. शूरा और अरहान ने साथ में कई फोटोज क्लिक कराए.
3/6

साथ ही अरबाज और शूरा एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं. वहीं, अरहान दोनों के साथ पैपराजी के आगे पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
4/6

मीडिया के सामने पोज देने के बाद अरहान ड्राइविंग सीट पर बैठते हैं और उनकी सौतेली मां फ्रंट सीट पर बैठी होती हैं. वहीं, बाद में अरबाज भी बैक सीट पर आकर बैठते हैं.
5/6

इस वायरल वीडियो को देखने के बाद अरहान के साथ शूरा का बॉन्ड काफी चर्चा का विषय बन गया है. दोनों ही साथ में काफी हंसते हुए नजर आए.
6/6

लुक की बात करें तो अरहान ने वाइट टी-शर्ट और जींस पहनी है. तो वहीं अरबाज भी वाइट टी-शर्ट और ब्लू जीन्स में नजर आ रहे हैं. साथ ही शूरा ने बींज कलर की टी-शर्ट और ब्लैक जींस पहनी है.
Published at : 25 Feb 2024 09:38 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Celebrities
क्रिकेट
Advertisement
