दो साल चला था अर्जुन कपूर का पहला अफेयर, मलाइका अरोड़ा की रिश्तेदार थीं एक्टर की पहली गर्लफ्रेंड
बता दें कि मलाइका अरोड़ा से पहले अर्जुन कपूर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान को डेट कर रहे थे. अर्जुन अर्पिता के प्यार में दीवाने थे और उन्होंने इसे अपना 'पहला और एकमात्र सीरियस रिश्ता' भी कहा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर उस समय महज 18 साल के थे जब उन्हें सलमान खान की बहन अर्पिता खान से प्यार हो गया था. उस दौरान उनका वजन 140 किलो था. हालांकि अर्पिता संग अर्जुन का रिश्ता केवल दो साल तक चला.
दोनों के परिवारों को भी उनके रिश्ते के बारे में पता था. दिलचस्प बात ये है कि उस समय मलाइका अरोड़ा अर्पिता खान की रिश्ते में भाभी थीं. दरअसल मलाइका ने अर्पिता के भाई अरबाज खान संग शादी की थी. हालांकि कुछ सालों बाद इस जोड़ी ने तलाक ले लिया था.
वहीं अर्पिता खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए एक बार अर्जुन कपूर ने कहा था. मेरा पहला और अब तक का एकमात्र सीरियस रिलेशनशिप अर्पिता खान के साथ था. जब मैं 18 साल का था तब हमने एक-दूसरे को देखना शुरू किया और यह दो साल तक चला. मैं भी पहले से ही सलमान भाई से जुड़ा हुआ था. लेकिन 'मैंने प्यार क्यों किया' की शूटिंग के दौरान हमारा रिश्ता शुरू हुआ.'
अर्जुन ने आगे बताया था, मैं सलमान भाई से डरता था और जाकर उन्हें और पूरे परिवार को बताया क्योंकि मैं चाहता था कि वे पहले मुझसे जानें. उन्होंने सब कुछ जानकर अच्छे से ही रिएक्ट किया था. ये देखकर मैं हैरान रह गया था. लेकिन वह लोगों और रिश्तों का सम्मान करते हैं वास्तव में, वह उस रिश्ते में पक्षपाती थे जहां वह हमेशा मेरा साइड लेते थे.
अर्जुन ने ये भी बताया था कि हालांकि उनका अर्पिता से ब्रेकअप हो गया था लेकिन फिर भी वे सलमान खान के साथ घूमते थे. अर्जुन ने बताया था, ब्रेकअप के बाद भी, मैं उनके (सलमान खान) साथ घूमता था. वह मेरे दोस्त, मेरे पिता समान, बड़े भाई, उस समय सब कुछ थे. वह एक बड़े भाई थे जो मेरे पास कभी नहीं था और उन्होंने मुझे एहसास कराया कि एक बड़ा भाई होना कितना जरूरी होता है.''
बता दें कि अर्जुन कपूर से अलग होने के बाद अर्पिता खान ने आयुष शर्मा से शादी की, जिन्हें बाद में सलमान खान ने बॉलीवुड में लॉन्च भी किया. आज अर्पिता और आयुष के दो बच्चे भी हैं.
वहीं अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे थे. हालांकि अब ये जोड़ी भी अलग हो चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -