Arjun Kapoor's Advice to Sisters: डेब्यू करने जा रही खुशी कपूर और शनाया कपूर को भाई अर्जुन ने दी ये खास सलाह
अभिनेता अर्जुन कपूर ने 2012 में परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म 'इश्कजादे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अब उनकी सिस्टर्स शनाया कपूर और खुशी कपूर इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअर्जुन ने अपनी बहन खुशी कपूर और उनकी चचेरी बहन शनाया कपूर के आगामी बॉलीवुड डेब्यू के बारे में बात की. खुशी, जोया अख्तर की द आर्चीज से डेब्यू करेंगी, जबकि शनाया करण जौहर की बेधड़क से डेब्यू करेंगी.
अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर बोनी कपूर की पहली शादी से मोना शौरी कपूर के बच्चे हैं. श्रीदेवी, जिनकी फरवरी 2018 में मृत्यु हो गई, ने 1996 में बोनी कपूर से शादी की और इस जोड़े की दो बेटियां हैं- ख़ुशी कपूर और जान्हवी कपूर. संजय कपूर बोनी के सबसे छोटे भाई हैं. शनाया उनकी बेटी हैं.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जब अर्जुन से शनाया और खुशी को सलाह देने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा, सुनो सबकी, लेकिन करो अपनी.''
अर्जुन ने याद करते हुए बताया, ''एक वक्त ऐसा भी आया जब जाह्नवी सोच रही थी कि 'गुंजन सक्सेना' को करना चाहिए या नहीं. यह वही बात है जो मैंने उससे कही थी, मैंने कहा कि आखिरकार यह इस बारे में नहीं है कि यह एकदम सही दूसरी फिल्म है या नहीं, कोई भी सही दूसरी फिल्म नहीं है. ”
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जान्हवी और मैं इस मायने में एक जैसे हैं कि हम काम के बारे में बहुत अधिक बात करते हैं. खुशी ने अभी काम करना शुरू किया है, और शनाया, जब भी मुझे मौका मिला है और उसने मुझसे पूछा है तो मैं उसे बताता हूं कि सलाह देना बहुत आसान है.''
उन्होंने कहा, ''मैं उन्हें हर्षवर्धन कपूर का उदाहरण देता हूं. अपने मन से, वह अपने दिल का अनुसरण कर रहा है और मैं उनके लिए खुश हूं. आप सबकी सुनते हैं लेकिन आप अपनी करते हैं.
बता दें कि खुशी के अलावा, द आर्चीज अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के अभिनय की शुरुआत भी करेंगे. फिल्म में सुहाना, अगस्त्य और खुशी के अलावा वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, डॉट और युवराज मेंडा भी नजर आएंगे. अभिनेता आर्ची कॉमिक्स के प्रसिद्ध पात्रों को चित्रित करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -