In Pics: सगों से भी ज्यादा रिश्ता निभाते हैं बी-टाउन के ये सौतेले भाई-बहन, एक-दूसरे से करते हैं बेहद प्यार

अर्जुन कपूर-जान्हवी कपूर: इस लिस्ट का सबसे पहला नाम अर्जुन कपूर और जान्हवी कपूर का है. जिनका रिश्ता तो सौतेले भाई-बहन का है लेकिन ये सगों से भी बढ़कर एक-दूसरे को प्यार करते हैं. इसका सबूत कई बार सोशल मीडिया पर भी दिख चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
त्रिशाला दत्त और इकरा-शहरान: त्रिशाला-शहरान और इकरा के बीच भी काफी क्यूट और गहरा बॉन्ड है. त्रिशाला इन दोनों से उम्र में काफी बड़ी हैं. इसलिए वो अपने भाई-बहन का खूब ध्यान भी रखती हैं.

सारा अली खान-तैमूर अली खान: सारा अली खान अब फेमस एक्ट्रेस बन चुकी हैं लेकिन उनका अपने भाईयों यानि सैफ अली खान करीना कपूर के बेटों तैमूर और जेह अली खान से काफी अच्छा रिश्ता है. एक्ट्रेस अपने बिजी शेड्यूल से टाइन निकालकर कई बार उनसे मिलने पहुंच जाती हैं.
शाहिद कपूर और ईशान खट्टर: इस लिस्ट में एक्टर शाहिद कपूर का भी नाम शामिल है. जो अपने सौतेले भाई ईशान खट्टर पर जान छिड़कते हैं. वहीं ईशान भी अपने भाई की बहुत इज्जत करते है और अक्सर अपने काम में भी उनकी सलाह लेते हैं.
बता दें कि शाहिद नीलिमा अजीम और पंकज कपूर के बेटे हैं और ईशान खट्टर नीलिमा अजीम और राजेश खट्टर के बेटे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -