एक्सप्लोरर
सौतेली मां श्रीदेवी की वजह से अर्जुन कपूर का स्कूल में मज़ाक उड़ाते थे बच्चे, एक्टर ने खुद किया था हैरान कर देने वाला खुलासा
Arjun Kapoor Kissa: श्रीदेवी ने फेमस फिल्ममेकर बोनी कपूर से शादी रचाई थी. जब दोनों की शादी हुई थी तो बोनी अर्जुन और अंशुला कपूर के पिता थे. इस शादी की वजह से अर्जुन का स्कूल में काफी मजाक उड़ा था.
![Arjun Kapoor Kissa: श्रीदेवी ने फेमस फिल्ममेकर बोनी कपूर से शादी रचाई थी. जब दोनों की शादी हुई थी तो बोनी अर्जुन और अंशुला कपूर के पिता थे. इस शादी की वजह से अर्जुन का स्कूल में काफी मजाक उड़ा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/17004f5dd62f7fe0eec6a82be43e4ff61692705027276276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रीदेवी की वजह से अर्जुन कपूर का मजाक उड़ाते थे बच्चे
1/6
![दरअसल बोनी कपूर ने अपनी पहली पत्नी मोना कपूर से तलाक लेकर श्रीदेवी से दूसरी शादी की थी. उस वक्त अर्जुन कपूर सिर्फ 11 साल के थे. ऐसे में अपने पेरेंट्स के तलाक से अर्जुन काफी ज्यादा दुखी गुए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880009293.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल बोनी कपूर ने अपनी पहली पत्नी मोना कपूर से तलाक लेकर श्रीदेवी से दूसरी शादी की थी. उस वक्त अर्जुन कपूर सिर्फ 11 साल के थे. ऐसे में अपने पेरेंट्स के तलाक से अर्जुन काफी ज्यादा दुखी गुए थे.
2/6
![इस बात का खुलासा खुद अर्जुन ने ही एक इंटरव्यू में कर चुके हैं. एक्टर ने बताया था कि वो वक्त उनके लिए बहुत ही मुश्किल रहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975ba6732.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बात का खुलासा खुद अर्जुन ने ही एक इंटरव्यू में कर चुके हैं. एक्टर ने बताया था कि वो वक्त उनके लिए बहुत ही मुश्किल रहा था.
3/6
![अर्जुन ने बताया था कि, ‘तब मेरी लाइफ में बहुत उथल-पुथल मती हुई थी. मैं जब बड़ा हो रहा था तब मुझे अपने माता-पिता के सेपरेशन से गुजरना पड़ा. वो वक्त मुश्किल था. साथ ही मेरे पिता ने जिसके साथ रहने का फैसला किया था वो भी इंडिया की सबसे बड़ी सुपरस्टार थीं. जिसकी वजह से दोनों का मामला काफी सुर्खियों रहा था.’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd96736f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अर्जुन ने बताया था कि, ‘तब मेरी लाइफ में बहुत उथल-पुथल मती हुई थी. मैं जब बड़ा हो रहा था तब मुझे अपने माता-पिता के सेपरेशन से गुजरना पड़ा. वो वक्त मुश्किल था. साथ ही मेरे पिता ने जिसके साथ रहने का फैसला किया था वो भी इंडिया की सबसे बड़ी सुपरस्टार थीं. जिसकी वजह से दोनों का मामला काफी सुर्खियों रहा था.’
4/6
![अर्जुन कपूर ने कहा कि, ‘स्कूल में मुझसे मेरे दोस्त ये पूछते थे कि अरे तुम्हें नई मां होने पर कैसा महूसस हो रहा है? साथ ही उनसे ये सुनना कि तेरी तो नई मां आ गई है. ये मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. लेकिन ये मेरी सच्चाई थी. जिससे मैं काफी वक्त तक लड़ा हूं.’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefc3fdf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अर्जुन कपूर ने कहा कि, ‘स्कूल में मुझसे मेरे दोस्त ये पूछते थे कि अरे तुम्हें नई मां होने पर कैसा महूसस हो रहा है? साथ ही उनसे ये सुनना कि तेरी तो नई मां आ गई है. ये मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. लेकिन ये मेरी सच्चाई थी. जिससे मैं काफी वक्त तक लड़ा हूं.’
5/6
![अर्जुन ने ये भी बताया था कि, ‘जब मैं बच्चा था तो मुझे पेरेंट्स के तलाक का खामियाजा भुगतना पड़ा था लेकिन मैं इसे समझता हूं. ये हो सकता है कि आप किसी और से प्यार करते हैं और फिर किसी दिन किसी और से भी प्यार करने लगते हैं, इसलिए मैं हमेशा अच्छा बेटा बनने की कोशिश करता हूं.क्योंकि मेरी मां भी मुझसे यही चाहती थीं.’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660754c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अर्जुन ने ये भी बताया था कि, ‘जब मैं बच्चा था तो मुझे पेरेंट्स के तलाक का खामियाजा भुगतना पड़ा था लेकिन मैं इसे समझता हूं. ये हो सकता है कि आप किसी और से प्यार करते हैं और फिर किसी दिन किसी और से भी प्यार करने लगते हैं, इसलिए मैं हमेशा अच्छा बेटा बनने की कोशिश करता हूं.क्योंकि मेरी मां भी मुझसे यही चाहती थीं.’
6/6
![बता दें कि इन दिनों अर्जुन कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ की जगह पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. क्योंकि एक्टर अरबाज खान की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं. जो उनसे उम्र में काफी बड़ी भी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/032b2cc936860b03048302d991c3498f775d9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि इन दिनों अर्जुन कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ की जगह पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. क्योंकि एक्टर अरबाज खान की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं. जो उनसे उम्र में काफी बड़ी भी है.
Published at : 22 Aug 2023 05:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
टेलीविजन
जम्मू और कश्मीर
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion