Arjun Rampal Birthday: अर्जुन रामपाल के वो पांच दमदार किरदार, जिनसे उन्होंने लोगों को बना लिया अपना मुरीद
अर्जुन रामपाल एक्टर बनने से पहले मॉडलिंग किया करते थे. उन्होंने साल 2001 में 'प्यार इश्क और मोहब्बत' नाम की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद अर्जुन रामपाल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App26 नवंबर को अर्जुन रामपाल अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. इस खास मौके पर हम आपको उनके करियर के 5 बेस्ट परफॉर्मेंस के बारे में बताते हैं, जिनसे उन्होंने लोगों को अपना मुरीद बना लिया है.
साल 2007 में शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' रिलीज हुई थी, जिसमें अर्जुन रामपाल ने विलेन मुकेश कुमार उर्फ मैकी का किरदार निभाया था. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था.
इसके बाद अर्जुन रामपाल ने एक बार फिर शाहरुख खान की फिल्म रा.वन में अपनी खलनायकी दिखाई थी. साल 2011 में रिलीज इस फिल्म में अर्जुन रामपाल सुपरविलेन बने थे. आज भी फिल्म देखकर लगता है कि अर्जुन रामपाल से बेहतर विलेन का ये रोल कोई नहीं कर सकता है.
साल 2010 में रिलीज हुई डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म 'राजनीति' में अर्जुन रामपाल का किरदार काफी चर्चा में रहा है. उन्होंने राजनेता पृथ्वीराज प्रताप का रोल बहुत संजीदगी से निभाया था. इस ग्रे शेड रोल में वह सिल्वर स्क्रीन पर छा गए थे.
म्यूजिकल फिल्म 'रॉक ऑन' में भी अर्जुन रामपाल ने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी. उन्होंने इस मूवी में गिटार पकड़कर और एक्सप्रेशंस के साथ रॉक स्टार की जबरदस्त अदाकारी दिखाई थी.
अर्जुम रामपाल ने फिल्म 'डैडी' में माफिया डॉन से पॉलिटिशियन बने अरुण गवली का रोल निभाया था. ये एक बायोपिक फिल्म थी जिसमें अर्जुन रामपाल ने अपने लुक और एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. अपने इस किरदार के लिए सिल्वर स्क्रीन पर अर्जुन रामपाल की मेहनत साफ नजर आई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -