एक्सप्लोरर
तलाक लेकर लिव-इन में रहते हैं Arjun Rampal, पहली बीवी से दो बेटियां और गर्लफ्रेंड से दो बेटे, ऐसी है मॉडल से एक्टर बने अर्जुन रामपाल की लाइफ
Arjun Rampal Life:अर्जुन रामपाल ने पहली पत्नी से तलाक ले लिया था और अब वे गर्लफ्रेंड संग लिवइन में रहते हैं. एक्टर 50साल की उम्र में चौथी बार पिता बने हैं. चलिए उनकी लव लाइफ के बारे में जानते हैं.

अर्जुन रामपाल चौथी बार बने हैं पिता
1/8

अर्जुन रामपाल बॉलीवुड के फेमस एक्टर हैं. हालांकि अर्जुन ने बहुत ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है. लेकिन वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं. एक्टर पहली पत्नी से तलाक लेकर काफी समय से गर्लफ्रेंड संग लिव-इन में रह रहे हैं. वहीं 50 साल का ये एक्टर चौथी बार पिता बन गए हैं.
2/8

अर्जुन रामपाल ने 1998 में मेहर जेसिया से शादी की थी. इस शादी में एक्टर की दो खूबसूरत बेटियां मायरा और माहिका हुई
3/8

अर्जुन की मेहर से शादी 20 साल चल सकी. इसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया और इनकी राहें हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गई.
4/8

अर्जुन के मेहर से तलाक लेने की खबरों के बीच उनका साउथ अफ्रीका की मॉडल गैब्रिएला डिमेट्रेड्स से अफेयर के रूमर्स छाने लगे थे.
5/8

अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला उम्र में उनसे 15 साल छोटी हैं. जल्द ही ये जोड़ी लिवइन में रहने लगी थी.
6/8

अर्जुन संग लिव इन में रहने के कुछ टाइम बाद ही ग्रैबिएला बिन ब्याही बेटे की मां बन गई थीं.
7/8

अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के पहले बेटे का नाम एरिक है.
8/8

वहीं अर्जुन और ग्रैबिएला ने बीते दिन अपने दूसरे बेबी बॉय का वेलकम किया है. दिलचस्प बात है कि कपल ने अभी तक शादी नहीं की है.
Published at : 21 Jul 2023 01:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion