एक्सप्लोरर
Taali Trailer Out: हार्ट अटैक के 8 दिन बाद स्टूडियो में डबिंग करने पहुंच गई थीं सुष्मिता सेन, सामने आई हैरान करने वाली कहानी
Taali Trailer: सीरीज ‘ताली’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि सुष्मिता सेन हार्ट अटैक आने के सिर्फ 8 दिन बाद ही सीरीज की डबिंग के लिए पहुंची थीं.

हार्ट अटैक के आठ दिन बाद ही काम पर लौट आई थीं सुष्मिता सेन
1/6

सुष्मिता सेन इन दिनों ओटीटी पर अपना जलवा बिखेर रही हैं. सीरीज ‘आर्या’ में अपनी दमदार एक्टिंग दिखाने के बाद अब एक्ट्रेस ‘ताली’ के जरिए लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है.
2/6

सुष्मिता सेन की ये वेब सीरीज ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत की लाइफ पर बेस्ड है. जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से देश में खास पहचान बनाई है. वहीं अब सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सीरीज के मेकर्स अर्जुन सिंह बारां और कार्तिक डी निशानदार ने एक्ट्रेस को लेकर चौंका देने वाला खुलासा किया.
3/6

ये तो सभी जानते हैं कि कुछ दिन पहले सुष्मिता सेन हार्ट अटैक के दर्द से गुजरी थी. जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने ही सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी. वहीं अब इसपर बात करते हुए अर्जुन और कार्तिक ने बताया कि, सुष्मिता इतनी मेहनती है कि हार्ट अटेक आने के महज आठ दिन बाद ही उन्होंने इस सीरीज की डबिंग शुरू कर दी थी. इसके अलावा उन्हें ‘आर्या 3’ की शूटिंग भी उसी वक्त में पूरी की थी.
4/6

बता दें कि सुष्मिता को हार्ट अटैक तब आया था जब वो जयपुर में ‘आर्या 3’ की शूटिंग कर रही थी. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि अब सुष्मिता की इस सीरीज का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. जिसे देखने के बाद श्रीगौरी सावंत ने भी इसकी काफी तारीफ की है.
5/6

सीरीज को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव ने निर्देशित किया और क्षितिज पटवर्धन ने लिखा है. सीरीज 'ताली' 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी.
6/6

मालूम हो कि इस वेब सीरीज के साथ सुष्मिता सेन अपनी सीरीज ‘आर्या’ के पार्ट3 में नजर आने वाली हैं. जिसको लेकर फैंस बहुत एक्साइटिड हैं.
Published at : 07 Aug 2023 08:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion