कभी 'बबीता जी' तो कभी काजोल की बहन, कई एक्ट्रेसेस से रहा अफेयर लेकिन आज भी कुंवारा है 90's का ये एक्टर, पहचाना क्या?
23 मार्च 1972 को मुंबई में जन्में अरमान कोहली के पिता फिल्म डायरेक्टर राजकुमार कोहली थे. अरमान ने साल 1992 में आई फिल्म विरोधी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 90's की ही कई फिल्मों में काम किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअरमान कोहली ने 'दुश्मन जमाना', 'अनम', 'कहर' और 'जानी दुश्मन' जैसी फिल्मों में काम किया है. अरमान कोहली का फिल्मी करियर खास नहीं रहा और इसके बाद वे कुछ टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं.
अरमान कोहली बिग बॉस सीजन 7 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए. इसी शो में उनकी मुलाकात काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी से हुई. तनीषा और अरमान ने पब्लिकली अपने रिश्ते को स्वीकार किया. घर से बाहर आने के बाद वो कुछ समय साथ भी रहे लेकिन बाद में अलग हो गए थे.
तनीषा से अरमान साल 2013 में 'बिग बॉस' 7 में ही मिले थे. इसके पहले अरमान टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम मुनमुन दत्ता (बबीता जी) के साथ रिश्ते में थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनमुन दत्ता संग रिलेशनशिप में रहने के कुछ साल बाद ही उन्होंने अरमान पर मारपीट और बुरा बिहेव करने का आरोप लगाया था. दोनों का झगड़ा पुलिस स्टेशन और फिर कोर्ट तक पहुंचा लेकिन फिर वो अलग हो गए थे.
मुनमुन दत्ता और तनीषा मुखर्जी के बाद अरमान कोहली लगभग डेढ़ साल के बाद एक और रिश्ते में आए. इस बार उनकी पार्टनर का नाम नीरू रंधावा के साथ जुड़ा. नीरू से भी अरमान का रिश्ता पब्लिकली ही था.
नीरू के साथ अरमान साल 2015 में रिलेशनशिप में आए थे. साल 2018 में एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें नीरू ने अरमान के खिलाफ FIR दर्ज कराई. अरमान रिमांड पर भी रहे और उन्हें जेल भी हुई थी.
जून 2018 में फैशन स्टाइलिस्ट नीरू रंधावा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अरमान कोहली के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था. अरमान गिरफ्तार भी हुए थे लेकिन पिछले कुछ समय से सबकुछ ठीक चल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -