Armaan Malik House: अंदर से ऐसा दिखता है यूट्यूबर Armaan Malik का आशियाना, इस घर में 2 बीवी के साथ रहते हैं एक्टर, देखिए इनसाइड फोटोज
बीते दिनों अरमान मलिक फिर एक बार खबरों में तब छाए थे जब इनकी दोनों ही बीवियां पायल मलिक और कृतिका मलिक एक साथ प्रेग्नेंसी फेज इंजॉय कर रही थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज हम आपको अरमान मलिक के घर की इनसाइड तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिसमें वह अपनी दो बीवियों और बेटे चिरायु मलिक के साथ रहते हैं.
अरमान मलिक ने अपने टैरेस को भी खूबसूरती से सजाया हुआ है. ग्रीन फेक ग्रास पर झूला रखा हुआ है जहां इनकी दोनों बीवियां रिलैक्स करती नजर आती हैं.
अरमान मलिक ने अपने घर की इस बिल्डिंग में एक और फ्लैट ले लिया है ताकि उनकी दोनों बीवियां अपने चारों बच्चों के साथ सुकून से रह सकें.
हाल ही में पायल और कृतिका मलिक ने अपने घर का होम टूर दर्शकों के साथ साझा किया था जिसमें उनके घर की इनसाइड झलक प्रॉपर्ली देखने को मिली थी.
एंट्रेंस के ठीक बाद अरमान मलिक के ड्राइंग रूम में ब्लू कलर का सोफा रखा हुआ है. व्हाइट कर्टेन के साथ उन्होंने घर की दीवारों व्हाइट रंग में रंगा है.
इस तस्वीर में आप अरमान मलिक के घर की किचन देख सकते हैं. इस मॉड्यूल किचन में हर चीज मौजूद है. स्टोरेज की भी अच्छी खासी जगह है.
कृतिका मलिक के घर का ये कॉर्नर सबसे फेवरेट कॉर्नर में से एक है. इस बालकनी से बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. इस कॉर्नर पर उनकी कई तस्वीरें देखने को मिलेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -