एक्सप्लोरर
Salman Khan Sister: सड़क पर मिली इस बच्ची को सलमान खान ने बना दिया प्रिंसेस, करोड़ों रुपए खर्च कर की थी रॉयल वेडिंग
Salman Khan इंडस्ट्री के फेमस स्टार हैं. लेकिन आज हम एक्टर की नहीं बल्कि उनकी उस बहन की बात करने वाले हैं. जिसे सलमान के पिता ने सड़क से उठाकर घर लाए और एक्टर ने उन्हें राजकुमारी बना दिया.
![Salman Khan इंडस्ट्री के फेमस स्टार हैं. लेकिन आज हम एक्टर की नहीं बल्कि उनकी उस बहन की बात करने वाले हैं. जिसे सलमान के पिता ने सड़क से उठाकर घर लाए और एक्टर ने उन्हें राजकुमारी बना दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/f38d3ab445c865bcc7a2ae1c6efbdaac1683636310378276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान अर्पिता खान बॉन्डिंग
1/7
![सलमान खान अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं. जो जरुरतमंद बच्चों की बहुत मदद करते हैं. लेकिन इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टर की बहन अर्पिता खान उनकी सगी बहन नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/b49a0bfc5e957c701eae2f5906507cba06443.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं. जो जरुरतमंद बच्चों की बहुत मदद करते हैं. लेकिन इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टर की बहन अर्पिता खान उनकी सगी बहन नहीं है.
2/7
![अर्पिता खान को सलमान खान के पिता सलीम खान और उनकी सौतेली मां हेलेन सड़क से उठार घर लाए थे. खबरों की मानें तो अर्पिता की मां की मौत एक सड़क हादसे में हो गई थी. तभी वहां से गुजर रहे सलीम खान ने अर्पिता को सड़क पर बैठकर रोते हुए देखा और वो उसे घर ले आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/a6fe22d0b503013d0b864ddf8d5ca9346c816.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अर्पिता खान को सलमान खान के पिता सलीम खान और उनकी सौतेली मां हेलेन सड़क से उठार घर लाए थे. खबरों की मानें तो अर्पिता की मां की मौत एक सड़क हादसे में हो गई थी. तभी वहां से गुजर रहे सलीम खान ने अर्पिता को सड़क पर बैठकर रोते हुए देखा और वो उसे घर ले आए.
3/7
![घर लाने के बाद सलीम ने ये फैसला किया कि वो अर्पिता को गोद ले लेंगे. जिसके बाद अर्पिता ना सिर्फ सलीम के समेत घर के हर सदस्य की लाडली बन गई. वहीं अर्पिता को घर में सबसे ज्यादा प्यार सलमान खान करते हैं जो उन्हें पलकों पर बैठाकर रखते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/38bad48d05548b62e9f553c30897d79ac2224.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घर लाने के बाद सलीम ने ये फैसला किया कि वो अर्पिता को गोद ले लेंगे. जिसके बाद अर्पिता ना सिर्फ सलीम के समेत घर के हर सदस्य की लाडली बन गई. वहीं अर्पिता को घर में सबसे ज्यादा प्यार सलमान खान करते हैं जो उन्हें पलकों पर बैठाकर रखते हैं.
4/7
![इसके अलावा सलमान खान का लग्जरी लोनावला वाला फार्म हाउस भी उनकी बहन अर्पिता के नाम ही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/f00246242764f8d8b985e903b8af207e6a733.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा सलमान खान का लग्जरी लोनावला वाला फार्म हाउस भी उनकी बहन अर्पिता के नाम ही है.
5/7
![सलमान ने अर्पिता की हर ख्वाहिश को पूरा किया है. इतना ही नहीं अर्पिता ने जब शादी के आय़ुष सर्मा को चुना तो सलमान ने करोड़ों रुपए खर्च कर दोनों की शादी धूमधाम से करवाई. इस रॉयल वेडिंग में इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार शामिल हुए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/002cea4b9bc98b9cc6ac54ec434d16dc6ab7a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान ने अर्पिता की हर ख्वाहिश को पूरा किया है. इतना ही नहीं अर्पिता ने जब शादी के आय़ुष सर्मा को चुना तो सलमान ने करोड़ों रुपए खर्च कर दोनों की शादी धूमधाम से करवाई. इस रॉयल वेडिंग में इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार शामिल हुए थे.
6/7
![बता दें कि अर्पिता को अक्सर सोशल मीडिया पर उनके लुक्स और ज्यादा वजन होने के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/9f3c9fb35da4022b443d4e0d3fa88e6fc81fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि अर्पिता को अक्सर सोशल मीडिया पर उनके लुक्स और ज्यादा वजन होने के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है.
7/7
![कुछ वक्त पहले उनके पति आय़ुष ने इन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था. अर्पिता और आयुष दो बच्चों के पिता हैं. जिनकी तस्वीरें दोनों अक्सर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/314159b152c6d780502d59d5e47f06b0e4d21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ वक्त पहले उनके पति आय़ुष ने इन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था. अर्पिता और आयुष दो बच्चों के पिता हैं. जिनकी तस्वीरें दोनों अक्सर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं.
Published at : 09 May 2023 08:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)