ट्रेनों-बसों में बेचता था कॉस्मेटिक, पहली ही फिल्म हुई हिट फिर दिए बैक-टू-बैक 8 फ्लॉप! अब सुपरस्टार बन लेता है करोड़ों फीस, पहचाना क्या?
लगातार 8 फ्लॉप फिल्में देने के बाद इस एक्टर को तीन सालों तक कोई काम नहीं मिला. इस एक्टर की पर्सनल लाइफ भी बहुत स्ट्रग्लिंग रही. महज 18 साल की उम्र में इस एक्टर ने अपने मां-बाप को खो दिया और छोटी-सी उम्र में सेल्समैन बन गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उसने 'सर्किट' के रोल से खूब नाम कमाया. ये कोई और नहीं बल्कि अरशद वारसी ही हैं जिन्होंने फिल्म 'तेरे मेरे सपने' से डेब्यू किया. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.
अरशद वारसी आज भले ही एक स्टार हैं लेकिन उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मुश्किलें झेली हैं. मां-बाप की मौत के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी और पेट पालने के लिए ट्रेनों-बसों में कॉस्मेटिक बेचा करते थे.
बाद में अरशद ने कोरियोग्राफी में अपना हाथ आजमाया लेकिन किस्मत उन्हें एक्टिंग की दुनिया में ले आई. उनकी पहली फिल्म तेरे मेरे सपने हिट रही लेकिन इसके बाद उनकी लगातार 8 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. जिसकी वजह से एक्टर तीन साल तक बेरोजगार रहे.
अरशद वारसी की किस्मत तब पलटी जब उन्होंने साल 2003 में राजकुमार हिरानी की फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में 'सर्किट' का किरदार निभाया. फिल्म में उनकी और संजय दत्त की जोड़ी को खूब पसंद किया गया.
इसके बाद अरशद ने मैंने प्यार क्यों किया?, सलाम नमस्ते, गोलमाल-फन अनलिमिटेड, लगे रहो मुन्ना भाई, धमाल, गोलमाल रिटर्न्स, इश्किया, गोलमाल 3, जॉली एलएलबी 2, गोलमाल अगेन और टोटल धमाल जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.
साल 2020 में अरशद वारसी सीरीज 'असुर' में दिखाई दिए. इस सीरीज में उनकी एक्टिंग को काफा सराहा गया. 2023 में इस सीरीज का दूसरा सीजन भी आया.
अब अरशद एक बड़े स्टार हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी फिल्मों के लिए वे 2-4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास वेलकम फ्रेंचाइजी की 'वेलकम टू द जंगल' और संजय दत्त के साथ भी एक फिल्म है.
उन्होंने हिट सीरीज असुर में अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया और अब अभिनेता संजय दत्त, अक्षय कुमार, रवीना टंडन, परेश रावल, सुनील शेट्टी, लारा दत्ता और दिशा पटानी के साथ वेलकम टू द जंगल में अभिनय करने के लिए तैयार हैं। अन्य। वह अब एक शानदार जीवन जीते हैं और कथित तौर पर प्रति फिल्म 2-4 करोड़ रुपये लेते हैं।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -