Yami Gautam Networth: 'आर्टिकल 370' की एक्ट्रेस के पास है लैविश अपार्टमेंट, करोड़ों की लग्जरी कारें और भी बहुत कुछ, जानें यामी गौतम की नेटवर्थ
यामी गौतम काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं. एक्ट्रेस के पास मुंबई के बाद्रा में एक लैविश अपार्टमेंट है. इस घर में वो अपने पति आदित्य धर के साथ रहती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयानी गौतम और आदित्य धर का घर काफी आलीशान हैं. उनके घर में काफी सारे पेड़-पौधे लगे हुए हैं, जो उनके घर की खूबसूरती को और बढ़ाते हैं.
मुंबई में अपार्टमेंट के अलावा यामी गौतम के पास रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट भी हैं. उनके पास चंदीगड़ में डूप्लेक्ल हाउस भी है. इस घर की कीमत 2 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामी के पास हिमाचल प्रदेश के गौहर गांव में भी 25 एकड़ की जमीन है.
प्रॉपर्टी के अलावा यामी लग्जरी कारों की भी मालकिन हैं. एक्ट्रेस के पास दो Audi कारें है जो उनके गेराज में खड़ी हैं. इसके अलावा Audi Q7 भी है. इस कार की कीमत 80-90 लाख रुपये है.
इसके अलावा यामी और आदित्य ने हाल ही में अपनी कार कलेक्शन में BMW X7 शामिल की है. इस बेहतरीन और लग्जरी कार की कीमत करोड़ में है.
एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करें तो डीएनए के मुताबिक यामी की नेटवर्थ 12 मिलियन यानी 99 करोड़ रुपये है. फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस ब्रांड एंडोर्समेंट और प्रमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट से भी मोटी कमाई करती हैं.
यामी के करियर की बात करें तो उन्होंने 2009 में अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने काबिल, यूरी, ओमजी 2, सनम रे जैसी फिल्मों में काम किया है.
यामी ने 2021 में डायरेक्टर आदित्य धर संग शादी की थी. वहीं शादी के 3 साल बाद एक्ट्रेस पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -