Drug Case: Aryan Khan की गिरफ्तारी के बाद Shahrukh Khan के सपोर्ट में सुनील शेट्टी जैसे कई दिग्गज सितारे आए, जानिए किसने क्या कहा
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए रविवार का दिन बहुत ही बुरा साबित हुआ है. बता दें कि हाल ही में मुंबआ से गोवा जा रहे क्रूज में चल रही ड्रग्स पार्टी मामले में एनसीबी ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पूरे सिनेमा जगत में बवाल मच गया है. सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ बॉयकॉट शाहरुख खान का ट्रेंड चल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ शाहरुख की इस मुश्किल घड़ी में कई सितारे उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आए है........
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके साथ ही पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने इस मामले में एक ट्वीट किया और लिखा कि, ‘शाहरुख मैं आपके साथ खड़ी हूं. ऐसा नहीं है कि आपको इसकी जरूरत है लेकिन मैं ऐसा कर रही हूं, ये वक्त भी गुजर जाएगा.‘
सुचित्रा कृष्णमूर्ति (suchitra krishnamoorthi) ने इस मामले में एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘एक माता-पिता के लिए अपने बच्चे को परेशानी में देखने से ज्यादा मुश्किल कुछ नहीं है, सभी से प्रार्थना.‘’ इसके अलावा एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, ‘बॉलीवुड को निशाना बनाने वालों के लिए, फिल्मी सितारों पर सभी एनसीबी छापे याद हैं? हां कुछ नहीं मिला और कुछ भी साबित नहीं हुआ, ये एक तमाशा है, प्रसिद्धि की कीमत.‘
वहीं शाहरुख के सालों पुराने दोस्त सलमान खान (Salman Khan) भी रविवार की रात उनसे मिलने उनके घर मन्नत पहुंचे थे. और उन्हें सांत्वना दी. हालांकि सलमान ने मीडिया से इस मामले में कोई बात नहीं की है.
इस मामले में बॉलीवुड के अन्ना यानि सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का बयान सामने आया है. आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद सुनील शेट्टी ने कहा है कि, 'जब एक जगह रेड होती है तो वहां बहुत सारे लोग होते हैं. हम ऐसा मान लेते हैं कि इस बच्चे ने ड्रग्स लिया, इस बच्चे ने ऐसा किया. मुझे लगता है कि अभी जांच चल रही है, तो उस बच्चे को सांस लेने की जगह देते हैं. जब हमारी इंडस्ट्री में कुछ भी होता है तो मीडिया एकदम से टूट पड़ती है.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -