एक्सप्लोरर
Maja Ma Screening: माधुरी दीक्षित की फिल्म के स्क्रीनिंग में रही सेलेब्स की बहार, स्टाइलिश लुक में दिखे सुहाना और आर्यन
हाल ही में माधुरी दीक्षित की फिल्म मजा मा की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां सितारों का जमावड़ा देखने मिला. इस दौरान स्टार किड आर्यन खान, सुहाना खान और अगस्त्य नंदा भी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए.
![हाल ही में माधुरी दीक्षित की फिल्म मजा मा की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां सितारों का जमावड़ा देखने मिला. इस दौरान स्टार किड आर्यन खान, सुहाना खान और अगस्त्य नंदा भी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/a02c885aadfc12a9b285b32ad62faf7c1664877641042353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'मजा मा' स्क्रीनिंग
1/7
![माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की आने वाली फिल्म मजा मा (Maja Ma Screening) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म में माधुरी एक दमदार रोल निभाते नजर आएंगी. इसके कुछ गाने रिलीज हो चुके है, जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया. इस बीच मजा मा का स्पेशल स्क्रीनिंग रखा गया, जिसमे कई सेलेब्स और स्टार किड्स की मौजूदगी देखी गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/8b500bbbb0b99babe3f66c66f36ae95777206.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की आने वाली फिल्म मजा मा (Maja Ma Screening) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म में माधुरी एक दमदार रोल निभाते नजर आएंगी. इसके कुछ गाने रिलीज हो चुके है, जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया. इस बीच मजा मा का स्पेशल स्क्रीनिंग रखा गया, जिसमे कई सेलेब्स और स्टार किड्स की मौजूदगी देखी गई.
2/7
![मजा मा की स्पेशल स्क्रीनिंग में आर्यन खान और सुहाना खान ने शामिल होकर चार चांद लगा दिए. जैसे ही दोनों भाई-बहन इसमें पहुंचे पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/5ac514430bc8c2ac8c3a4e07c6beaacd265f3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मजा मा की स्पेशल स्क्रीनिंग में आर्यन खान और सुहाना खान ने शामिल होकर चार चांद लगा दिए. जैसे ही दोनों भाई-बहन इसमें पहुंचे पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया.
3/7
![हालांकि, आर्यन और सुहाना इस दौरान कैमरे से बचते दिखे. दोनों पैपराजी को बिना पोज दिए अन्दर चले गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/87c5684ddb311e3bdd9a378fd2301eedd6f5f.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि, आर्यन और सुहाना इस दौरान कैमरे से बचते दिखे. दोनों पैपराजी को बिना पोज दिए अन्दर चले गए.
4/7
![इवेंट में अनन्या पांडे ने भी शिरकत की. इस दौरान वह ग्रीन लहंगे में नजर आई. एक्ट्रेस इतनी खूबसूरत लगी कि हर किसी की निगाहें उन्ही पर टिंक गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/480fb0cd7f52a9ea825c2f9505afcc6ebc4b0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इवेंट में अनन्या पांडे ने भी शिरकत की. इस दौरान वह ग्रीन लहंगे में नजर आई. एक्ट्रेस इतनी खूबसूरत लगी कि हर किसी की निगाहें उन्ही पर टिंक गईं.
5/7
![नोरा फतेही ने ग्रीन सिंपल सूट पहना था. उनका सादगी भरा अंदाज लोगों को उनका दीवाना बनाने के लिए काफी था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/a46e88721cd9a066c924a68484652923925f2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नोरा फतेही ने ग्रीन सिंपल सूट पहना था. उनका सादगी भरा अंदाज लोगों को उनका दीवाना बनाने के लिए काफी था.
6/7
![करण जौहर ब्लैक लुक में नजर आए. हमेशा की तरह फिल्ममेकर करण जौहर का अंदाज रॉकिंग नजर आया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/03ed2eaddc2927b9f2cf1b7aef3cba104df92.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण जौहर ब्लैक लुक में नजर आए. हमेशा की तरह फिल्ममेकर करण जौहर का अंदाज रॉकिंग नजर आया.
7/7
![बता दें कि माधुरी दीक्षित की यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है, जो त्योहार और शादी की कहानी पर आधारित है, जो 6 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/17697b3a722c673fbf70e151467d01fb05148.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि माधुरी दीक्षित की यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है, जो त्योहार और शादी की कहानी पर आधारित है, जो 6 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
Published at : 04 Oct 2022 06:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)