एक्सप्लोरर
'व्हॉट झुमका' से Alia Bhatt की साड़ियां तक बन गईं ट्रेंड, लेकिन आशा भोंसले को जरा रास नहीं आया ये रिमिक्स
Asha Bhosle Not Liking Alia Bhatts 'What Jhumka':सोशल मीडिया पर आलिया की 2 शेडेड साड़ियां फैंस को दीवाना बना रही हैं.फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया का व्हॉट झुमका यूथ में हिट हो गया है.
![Asha Bhosle Not Liking Alia Bhatts 'What Jhumka':सोशल मीडिया पर आलिया की 2 शेडेड साड़ियां फैंस को दीवाना बना रही हैं.फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया का व्हॉट झुमका यूथ में हिट हो गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/18/7d957933e2972769e0faa825c21a63791692330273802711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आलिया भट्ट
1/8
![इन दिनों आलिया भट्ट की साड़ी और झुमका दोनों ही ट्रेंड पर हैं. फैशन के मामले में फीमेल फैंस आलिया की टू शेडेट साड़ियों को फॉलो कर रही हैं, वहीं व्हा़ट झुमका सॉन्ग यूथ की जुबान पर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/18/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bc2483.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन दिनों आलिया भट्ट की साड़ी और झुमका दोनों ही ट्रेंड पर हैं. फैशन के मामले में फीमेल फैंस आलिया की टू शेडेट साड़ियों को फॉलो कर रही हैं, वहीं व्हा़ट झुमका सॉन्ग यूथ की जुबान पर है.
2/8
![लेकिन आलिया की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेमकहानी का ये गाना लेजेंड सिंगर आशा भोसलें को जरा भी नहीं सुहाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/18/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800a4f7b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन आलिया की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेमकहानी का ये गाना लेजेंड सिंगर आशा भोसलें को जरा भी नहीं सुहाया.
3/8
![हमेशा रीमिक्स कल्चर को ना पसंद करने वालीं आशा भोंसले ने अब करण जौहर की फिल्म में आलिया के व्हॉट झुमका गाने पर अपना तगड़ा रिएक्शन दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/18/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd979349.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हमेशा रीमिक्स कल्चर को ना पसंद करने वालीं आशा भोंसले ने अब करण जौहर की फिल्म में आलिया के व्हॉट झुमका गाने पर अपना तगड़ा रिएक्शन दिया है.
4/8
![बेबाक होकर आशा भोंसले ने कहा- कि अगर मेकर्स के पास कुछ नया होता तो वे ऐसे पुराने आईकॉनिक सॉन्ग को रीमेक न करते. उनके मुताबिक आज के म्यूजिक में कोई क्रिएटिविटी ही नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/18/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef6a1e6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेबाक होकर आशा भोंसले ने कहा- कि अगर मेकर्स के पास कुछ नया होता तो वे ऐसे पुराने आईकॉनिक सॉन्ग को रीमेक न करते. उनके मुताबिक आज के म्यूजिक में कोई क्रिएटिविटी ही नहीं है.
5/8
![आशा भोंसले ने कहा- आज म्यूजिक डायरेक्टर्स में वो एबिलिटी ही नहीं है, न ही सिंगर्स में कि वे कुछ नया ला सकें. इसलिए ही वे पुराने गानों को रीक्रिएट कर रहे हैं. जैसे कि झुमका गिरा से आज अच्छा परफॉर्म कर रहा है, लेकिन ये पुराना गाना है, जिसे नया बना कर पेश कर दिया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/18/6bd8407bf6d5ceee8602e3fad4c3511f6c904.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आशा भोंसले ने कहा- आज म्यूजिक डायरेक्टर्स में वो एबिलिटी ही नहीं है, न ही सिंगर्स में कि वे कुछ नया ला सकें. इसलिए ही वे पुराने गानों को रीक्रिएट कर रहे हैं. जैसे कि झुमका गिरा से आज अच्छा परफॉर्म कर रहा है, लेकिन ये पुराना गाना है, जिसे नया बना कर पेश कर दिया गया.
6/8
![बता दें, ये गाना साल 1966 में आई फिल्म मेरा साया से है जिसमें साधना ने कमाल का डांस किया था. गाने का एनर्जी लेवल ही अलग था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/18/cdc679bebbe282e170ab6fe0dca8445ec9c7f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें, ये गाना साल 1966 में आई फिल्म मेरा साया से है जिसमें साधना ने कमाल का डांस किया था. गाने का एनर्जी लेवल ही अलग था.
7/8
![कुछ वक्त पहले ही करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई, जिसमें धर्मेंद्र ने भी काम किया. इस फिल्म में बीते जमाने के एक से बढ़कर एक हिट नंबर्स को बैक्राउंड म्यूजिक में डाल कर फैंस का ध्यान आकर्षित किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/18/032b2cc936860b03048302d991c3498faa3d1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ वक्त पहले ही करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई, जिसमें धर्मेंद्र ने भी काम किया. इस फिल्म में बीते जमाने के एक से बढ़कर एक हिट नंबर्स को बैक्राउंड म्यूजिक में डाल कर फैंस का ध्यान आकर्षित किया गया.
8/8
![करण जौहर की रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर ये फिल्म सुपरडुपर हिट हो चुकी है. फिल्म ने 19 दिनों में 137 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/18/18e2999891374a475d0687ca9f989d8338165.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण जौहर की रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर ये फिल्म सुपरडुपर हिट हो चुकी है. फिल्म ने 19 दिनों में 137 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था.
Published at : 18 Aug 2023 10:56 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)