मुस्लिम परिवार में जन्मी लेकिन हिंदू धर्म मानती है ये एक्ट्रेस, मंगेतर की मौत के बाद ताउम्र नहीं की शादी
हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो आशा सचदेव हैं. आशा सचदेव का असली नाम नफीसा सुल्तान हैं. उनका जन्म 27 मई 1956 को आशिक हुसैन वारसी और रजिया के घर हुआ था. नफीसा सुल्तान के पिता आशिक हुसैन वारसी राइटर थे जबकि उनकी मां रजिया फिल्मों में काम करती थीं. नफीसा तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिर 60 के दशक में नफीसा के माता-पिता का तलाक हो गया. इसके बाद नफीसा की मां रजिया ने एक वकील आईपी सचदेव के साथ फिर से शादी की और अपना और अपनी बेटी का नाम बदलकर रंजना सचदेव और आशा सचदेव रख लिया. इस तरह नफीसा सुल्तान आशा सचदेव बन गईं.
आशा फिल्मों में हिरोइन बनना चाहती थीं. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया. कोर्स खत्म होने के बाद वह मुंबई आ गईं और फिल्मों में किस्मत आजमाने लगीं.
आशा सचदेव ने 1970 और 1980 के दशक में एजेंट विनोद, महबूबा, सत्ते पे सत्ता, वो मैं नहीं सहित कई हिट फिल्मों में काम किया. 2000 के दशक में उन्हें फिज़ा, झूम बराबर झूम और आजा नचले में देखा गया था.
आशा सचदेव ने 1977 की फिल्म प्रियतमा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था. बासु चटर्जी निर्देशित इस फिल्म में आशा के अलावा जीतेंद्र, नीतू सिंह और राकेश रोशन ने लीड रोल निभाया था.
आशा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे अपने मंगेतर किसन लाल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली थीं. दोनों की सगाई भी हो चुकी थी. लेकिन शादी से कुछ दिन पहले एक कार दुर्घटना में किसन लाल की मौक हो गई और इसके बाद आशा ने कभी शादी नहीं की.
आशा सचदेव ने फेमस सोप ओपेरा बुनियाद में भी अहम किरदार निभाया था. इस शो के 105 एपिसोड 1986 से 1987 तक डीडी नेशनल पर टेलीकास्ट हुए थे.
फिलहाल आशा सचदेव लाइमलाइट से दूर गुमनाम जिंदगी जी रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -