जब पिता धर्मेंद्र से नफरत करने लगे थे बॉबी देओल, जानिए क्यों आई थी बाप-बेटे के रिश्ते में दरार
दरअसल ये किस्सा उस वक्त का है जब बॉबी देओल सिर्फ 18 साल के थे. तब एक बार वो अपने पिता से बगावत कर बैठे थे. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने ही एक मीडिया इंटरव्यू में किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉबी देओल ने अपनी लाइफ की स्टोरी शेयर करते हुए कहा था कि, बचपन में उनका ज्यादा वक्त पिता धर्मेंद्र के साथ नहीं बीता क्योंकि ज्यादात्तर अपने काम में बिजी रहते थे. इसलिए उनके बीच हमेशा ही एक गैप रहा है. ऐसे में जैसे-जैसे वो बड़े हुए तो धर्मेंद्र की डांट और सलाह को रोक-टोक समझने लगे.
बॉबी ने बताया कि, उस वक्त में अपनी लाइफ को आजादी से जीना चाहता था. लेकिन पापा मुझे गलत चीजें करने से रोकते थे. वो हमेशा मेरा भला ही चाहते थे लेकिन तब मैं उन डिस्कों जाना, दोस्तों के साथ घूमना इन सभी चीजों में इस कदर अंधा हो चुका था कि उनकी पापा की कोई बात नहीं सुनता था और उनसे बगावत करने लगा था. कभी-कभी मुझे उनपर गुस्सा भी आता था.
बॉबी ने कहा कि, जब मुझे धीरे-धीरे ये समझ आने लगा कि ये सबकुछ गलत है तो मुझे पापा की बातें भी सही लगने लगी. फिर मुझे ये भी समझ आया कि अगर आज हम ऐशो-आराम की लाइफ जी रहे हैं और लग्जरी बंगले में रह रह हैं तो ये सिर्फ पापा की मेहनत है. इसके बाद मेरा और पापा का रिश्ता सुधरने लगा और आज हमारे बीच अच्छी बॉन्डिंग है.
बता दें कि बॉबी ने अपना एक्टिंग करियर सिर्फ 8 साल की उम्र में धर्मेंद्र की फिल्म धर्मवीर से शुरू किया था. फिर उन्हें मेन लीड के तौर पर बरसात में देखा गया.
इसके बाद एक्टर ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन बीच में उनका करियर कुछ अंधेरे में चला गया. फिर एक्टर ने रेस 3 से कमबैक किया. हालांकि उन्होंने वेब सीरीज ‘आश्रम’ के जरिए लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -