Birthday Special: जब काम मांगने इस डायरेक्टर के ऑफिस पहुंचे थे आशुतोष राणा, जानिए क्यों कर दिया गया था सेट से बाहर?
आशुतोष राणा इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी शख्सियत हैं जिनके काम और नाम से हर कोई वाकिफ है. दमदार विलेन से लेकर थर्ड जेंडर किरदार बेहद संजीदगी से निभाने वाले आशुतोष राणा की एक बेहद बड़ी फैन फॉलोइंग है. आशुतोष राणा सिर्फ एक शानदार एक्टर ही नहीं बल्कि शानदार नरेटर और साहित्य के बड़े जानकार भी हैं. आज आशुतोष राणा के करियर के शुरुआती दौर का एक ऐसा किस्सा आपको बताएंगे जब महेश भट्ट ने उन्हें अपने शूटिंग सेट से बाहर निकलवा दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआशुतोष राणा दरअसल कभी एक्टिंग को करियर के तौर पर अपनाना ही नहीं चाहते थे. आशुतोष अपने शहर की रामलीला में किरदार निभाते थे, उन्हें एक्टिंग करना पसंद था लेकिन वो हमेशा एक कामयाब वकील बनना चाहते थे.
एक बार आशुतोष राणा को उनके गुरू जिन्हें वो दादा जी कहकर पुकारते हैं, उन्होंने सलाह दी कि फिल्मों में करियर बनाओ. अपने गुरू की सलाह पर ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया का रास्ता पकड़ा था. हालांकि उनके गुरू ने उन्हें सलाह भी दी थी कि अंग्रेजी के S अक्षर के प्रोजेक्ट उनके लिए लकी साबित होंगे.
आशुतोष राणा ने दिल्ली में एनएसडी से अपना कोर्स पूरा किया और उनकी प्रतिभा को देखते हुए संस्थान में ही उन्हें अच्छी नौकरी का ऑफर मिला था. लेकिन आशुतोष राणा ने फिल्मों में करियर बनाने की ठानी और इसके बाद उन्हें पहली बार कामयाबी मिली फिल्म दुश्मन में विलेन का किरदार निभाकर, हालांकि स्वाभीमान, वारिस, आहट जैसे टीवी शोज ने भी उन्हें पहचान दिलाई.
अपने करियर के शुरुआती दौर में एक बार आशुतोष राणा काम मांगने के लिए महेश भट्ट के पास उनके शूटिंग सेट पर पहुंच गए. उन्होंने महेश भट्ट से मिलते ही उनके पैर छू लिए लेकिन ये बात महेश भट्ट को पसंद नहीं आई और उन्होंने गार्ड से कहकर आशुतोष को बाहर निकलवा दिया था.
हालांकि बाद में जब अगली मुलाकात में महेश भट्ट ने आशुतोष से पूछा कि मेरे पैर किसलिए छुए थे. तो आशुतोष राणा ने कहा कि ये मेरे संस्कार में है और मैं इसे छोड़ नहीं सकता. दरअसल महेश भट्ट को पैर छूने वाले लोग बिल्कुल पसंद नहीं हैं लेकिन उन्होंने आशुतोष राणा की इस बात को सुनकर अपने प्रोजेक्ट में काम दिया था.
आशुतोष राणा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने मशहूर टीवी एक्ट्रेस रेणुका सहाने से शादी की थी. दोनों के दो बेटे शौर्यमान और सत्येंद्र हैं. रेणुका और आशुतोष की लव स्टोरी की शुरुआत एक साधारण फोन कॉल से शुरू हुई थी. दरअसल आशुतोष ने रेणुका को दिवाली की बधाई देने के लिए फोन किया था और बस बात आगे बढ़ती चली गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -