Bollywood Kissa: जब संस्कारों की वजह से सेट से बाहर किया गया ये खूंखार विलेन, किस्सा जान आप भी रह जाएंगे दंग
आशुतोष राणा ने अपनी उम्दा एक्टिंग से हर फिल्म के किरदारों में जान फूंक देते हैं. लेकिन पर्दे पर खूंखार दिखने वाले एक्टर रियल लाइफ में अपने सरल स्वभाव से हर किसी का दिल पलभर में जीत लेते हैं. इतना ही नहीं आशुतोष बहुत ज्ञानी और संस्कारी भी हैं. ऐसे में आपको जानकर हैरानी कि एक बार उनको एक सेट से डायरेक्ट ने बाहर निकाल दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बात का जिक्र एक्टर एक न्यूज पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि ‘एक बार मैं महेश भट्ट से मिलने गए थे जहां संस्कार को ध्यान में रखते हुए मैंने महेश के पैर छूए लेकिन डायरेक्टर को मेरी ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और वो भड़क गए.
दरअसल महेश भट्ट के लिए पैर छूने वाले लोगों से सख्त नफरत थी. इसलिए उन्होंने मौजूद लोगों पर गुस्सा करते हुए कहा कि इन्हें अंदर किसने आने दिया और ये कहते हुए उन्होंने मुझे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. लेकिन मैं फिर उनसे मिला औऱ पैर छूकर उन्हें बताया कि ये मेरे संस्कार में है.
जिसके बाद बाद महेश भट्ट ने मुझे गले से लगा लिया और टीवी शो ‘स्वाभिमान’ में पहला रोल भी दिया. हालांकि उन्हें असली पहचान फिल्म ‘संघर्ष’ से मिली थी. जिसमें वो किन्नर के किरदार में नजर आए थे.
बता दें कि रियल लाइफ में आशुतोष राणा भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने एक्ट्रेस रेणुका साहणे से शादी की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -