TV Stars Dating: गुम है किसी के प्यार में दिल सुबह शाम, टीवी के इन लव बर्ड्स के लिए खास है वैलेंटाइन्स डे की शाम
बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स के अफेयर की भी चर्चा होती रहती है. कई टीवी सितारे ऐसे हैं जो शो में साथ काम करते हुए प्यार में पड़ गए. ऐसे में कल यानी 14 तारीख को वेलेंटाइंस डे है, जो कि प्यार करने वालों का दिन है. यह दिन किन-किन सितारों के लिए खास है, आइए जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजैस्मिन भसीन-अली गोनी: 'बिग बॉस' के घर में अक्सर जोड़िया बनती दिखी हैं. अली गोनी (Ali Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) की भी जोड़ी इसी शो में बनी है. शो के दौरान उन्होंने इस बात का ऐलान किया था कि वो जैस्मिन भसीन से प्यार करते हैं. दोनो हमेशा एक-दूसरे के साथ नज़र आते है.
शमिता शेट्टी-राकेश बापत: यह कपल तो वेलेंटाइन डे से पहले ही एक साथ ट्यूनिंग करता नजर आया था. इस खास दिन से पहले दोनों शॉपिंग पर निकले थे. ऐसे में जाहिर है कल के लिए दोनों कुछ स्पेशल करने की तैयारी में हैं.
पवित्रा पुनिया-एजाज खान: 'बिग बॉस 14' के घर में ही शुरु हुई थी पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान (Eijaz khan) की लव- स्टोरी. शो से बाहर आने के बाद पवित्रा पुनिया और एजाज खान ने एक दूसरे के परिवार से मुलाकात की थी जिसके बाद से ही दोनों की शादी की खबरें जोरों पर हैं.
तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा: बिग बॉस 15 के दौरान तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundra) ने भी एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. ऐसे में कल का दिन इन लव बर्ड्स के लिए बेहद खास होगा.
हिमांशी खुराना-आसिम रियाज़: फेमस पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना और आसिम रियाज़ तो एक दूसरे के प्यार में कितने डूबे हुए हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है. दोनों का रिश्ता बिग बॉस 13 से शुरू हुआ था, जिसके बाद से ही दोनों की बॉन्डिंग दिन पर दिन गहरी होती देखी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -