Asin से लेकर Shabana तक बॉलीवुड की वो फेमस एक्ट्रेसेस, जिन्होंने शादी के बाद फिल्मों से बना ली दूरी
बॉलीवुड में हर कोई कड़ी मेहनत से एक सफल मुकाम हासिल करता है. ऐसे में कई डीवाज ऐसी है जिन्होंने शादी के बंधन में बंधने के बाद भी अपनी ब्लॉकबस्टर स्ट्रीक जारी रखी और हमेशा की तरह अपने काम एंजॉय कर रही हैं लेकिन यहां कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी जिन्होंने शादी के बाद अपने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया. लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि ये उनके करियर का अंत था. इनमें कुछ एक्ट्रेसेस एक्टिंग छोड़ डायरेक्टर बनी तो किसी ने राइटर की राह चुनी. डालते हैं उनपर एक नजर....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनम्रता शिरोडकर ने लगभग पांच साल तक डेटिंग करने के बाद 2005 में तेलुगु स्टार महेश बाबू के साथ शादी कर ली. उनकी आखिरी फिल्म 'ब्राइड एंड प्रेजुडिस' थी जो 2004 में रिलीज हुई थी.
गजनी फिल्म में शानदार एक्टिंग कर रातों-रात बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस आसीन थोट्टुमकल ने 2016 में राहुल शर्मा के साथ शादी की. और फिल्मों से दूरी बना ली. उनकी आखिरी रिलीज 2015 में 'ऑल इज़ वेल' थी. आसिन ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया था कि, , मेरे सभी मीडिया मित्रों के लिए जिन्हें अभी तक संदेश नहीं मिला है, मैं एक बार फिर दोहरा रही हूं कि मैंने अब कोई भी नया असाइनमेंट लेना बंद कर दिया है
हिंदी सिनेमा की जानी – मानी एक्ट्रेस बबीता ने 1971 में रणधीर कपूर से शादी की और इसके तुरंत बाद उन्होंने अपने परिवार की देखभाल के लिए अभिनय छोड़ दिया. उन्होंने दो बेटियों करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान को जन्म दिया.
सोनाली बेंद्रे ने 2002 में फिल्म निर्माता गोल्डी बहल से शादी की. उनकी आखिरी फिल्म साल 2004 में 'शंकर दादा एमबीबीएस' थी. जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी.इसके बाद साल 2013 में आई फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' में उनका एक कैमियो रोल था. हाल ही में कैंसर से जंग लड़ने वाली सोनाली कई रियलिटी शो को जज कर टेलीविजन पर काफी सक्रिय रही हैं.
शबाना रजा उर्फ नेहा ने 2006 में मनोज बाजपेयी से शादी की थी. जिसके बाद उन्होंने अपने अभिनय करियर को अलविदा कह दिया. हालांकि साल 2009 में, उन्होंने सुपर्ण वर्मा द्वारा निर्देशित 'एसिड फैक्ट्री' में एक अहम रोल निभाया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि, मुझे हमेशा से ही एक्टिंग शौक रहा है. लेकिन मुझसे निर्माताओं के घर-घर जाकर रोल की तलाश नहीं की जाता थी. शायद ये मेरी एक कमी थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि 1995 में इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. जिसके कुछ साल बाद वो अपने पति के साथ यूएस में शिफ्ट हो गई. और फिल्मों को अलविदा कह दिया. फिलहाल वो पति हरीश और उनके दो बच्चों के साथ टेक्सास में रह रही हैं.
हिंदी सिनेमा की दिग्गज कलाकारा सायरा बानो ने 22 साल की उम्र में दिलीप कुमार से शादी की थी.तब दिलीप कुमार की उम्र 44 साल थी. शादी के बाद सायरा बानो ने फिल्मों से दूरी बना ली.
ट्विंकल खन्ना ने 2001 में अक्षय कुमार से शादी की और उसी साल उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लव के लिए कुछ भी करेगा' की थी. फिलहाल वो एक सफल लेखिका और एक कॉलमनिस्ट हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -