Athiya-KL Rahul Wedding: अथिया शेट्टी से लेकर आलिया भट्ट तक, इन सेलेब्स ने की बिना तामझाम के शादी, ये रही लिस्ट
23 जनवरी सोमवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने बिना तामझाम के खंडाला फॉर्महाउस पर शादी कर ली है. अथिया राहुल से पहले भी कई ऐसे सेलेब्स रहें, जिन्होंने सिंपल तरीके से शादी कीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुपरस्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बीते साल घर पर ही शादी के सात फेरे लिए थे. इतने बड़े स्टार होने के बावजूद इन दोनों ने खुद की शादी को सिंपल ही रखा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने एक्टर अंगद बेदी को जीवनसाथी चुना. नेहा ने अंगद के साथ गुरुद्धारे में बिना तामझाम के शादी रचाई थी.
हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल ने बिजनेस मैन भरत तख्तानी के शादी मुंबई के जुहू में स्थित इस्कॉन मंदिर में शादी हुई थी.
मशहूर एक्टर व्रिकांत मैसी ने भी अपनी लेडी लव शीतल ठाकुर के साथ उनके मुंबई के वर्सोवा के घर पर शादी की थी. हालांकि पहले इन दोनों गुपचुप कोर्ट मैरिज भी की थी.
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी डायरेक्टर आदित्य धर के साथ अपने होम टाउन हिमाचल प्रदेश में शादी की थी.
फिल्म 'दृश्यम' फेम एक्ट्रेस ईशित्ता दत्त ने भी एक्टर वत्सल सेठ के साथ मुंबई के जुहू के इस्कॉन मंदिर में शादी रचाई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -