Avatar से पहले थिएटर में भूचाल ला चुकी हैं James Cameron की ये बेस्ट फिल्में, कमाई जानकर दिमाग हिल जाएगा
दुनिया की सबसे महंगी फिल्म ‘अवतार’ बनाने वाले जेम्स कैमरून एक बार फिर अवतार दे वे ऑफ वॉटर लेकर आए. जेम्स की हर फिल्म के लिए ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज रहता है. इमेज क्रेडिट- जेम्स कैमरून ट्विटर
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App67 साल के जेम्स कैमरून ने आज तक जो भी फिल्में बनाई हैं वो ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. जेम्स ने 1997 में टाइटैनिक बनाई थी. ये उस जमाने की सबसे महंगी फिल्म थी. इस फिल्म को सबसे ज्यादा अवॉर्ड भी मिले हैं इसने बॉक्स ऑफिस पर 2.202 बिलियन डॉलर की कमाई की थी. इमेज क्रेडिट- ट्विटर
1984 में Arnold Schwarzenegger की टर्मिनेटर का पहला पार्ट रिलीज हुआ था. ये फिल्म ऑडियंस को बेहद पंसद आई थी. इसके बाद इस सीरीज की सभी फिल्मों ने कमाई की रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इमेज क्रेडिट- IMDb
जेम्स की बेस्ट फिल्मों में से एक एलियंस 1986 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म फिक्शन बेस्ड थीं लेकिन इस फिल्म ने लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया था कि अगर एलियंस धरती पर आए तो कितनी भयंकर त्रासदी हो सकती है. इमेज क्रेडिट- IMDb
जेम्स के डायरेक्शन में बनी फिल्म पिराना 2 काफी दहला देने वाली फिल्म थी. इस फिल्म में पिराना मछलियों को दैत्य के रूप में दिखाया गया था. इमेज क्रेडिट- IMDb
जेम्स की फिल्म The Abyss 1989 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म साइंस फिक्शन थी और इसे अकादमी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. इस फिल्म को विजुअल इफेक्ट्स के लिए काफी सराहना मिली थी. इमेज क्रेडिट- IMDb
जेम्स कैमरून की पहली फिल्म ट्रू लाइज थी. ये भी एक साइंस फिक्शन फिल्म ही थी. इस फिल्म में Arnold Schwarzenegger ने दमदार एक्टिंग की थी. जेम्स की इस फिल्म को तारीफ के साथ कई अवॉर्ड भी मिले थे. इमेज क्रेडिट- IMDb
जेम्स की 1978 में रिलीज हुई फिल्म Xenogenesis दिमाग को झकझोर कर रख देने वाली फिल्म थी. इसमें एक इंडियन इंजीनियर मेन रोल में था. इमेज क्रेडिट- IMDb
साल 2009 में आई ‘अवतार’ के लिए मेकर्स ने 237 मिलियन डॉलर खर्च किए थे. जेम्स की इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म ने दुनियाभर में 2.9 बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था, जो आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है.इमेज क्रेडिट- IMDb
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -