Avatar: The Way Of Water ने रिलीज होते ही बनाया रिकॉर्ड, ये टॉप 5 हॉलीवुड फिल्में भी कर चुकी हैं कमाल
हॉलीवुड के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में से एक जेम्स कैमरन की 'अवतार 2' का हर किसी को इंतजार था, जिसने आते ही पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी जिसने कमाई के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए और बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. बताते हैं आपको इस लिस्ट में टॉप 5 में कौन-कौन सी हॉलीवुड फिल्में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water) हॉलीवुड फिल्मों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दूसरी बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. फिल्म ने पहले दिन 41 करोड़ रुपये की कमाई की है.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर साल 2019 में आई मार्वल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers: Endgame) है, जिसने भारत में अपने पहले दिन 53.10 करोड़ रुपये कमाए थे.
एंथोनी और जो रूसो द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफ़ालो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन, पॉल रुड और जोश ब्रोलिन अहम रोल में नजर आए थे.
जॉन वाट्स द्वारा निर्देशित, 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' (Spider-Man: No Way Home) ने पिछले साल भारत में रिलीज के पहले दिन 32.67 करोड़ रुपये कमाए थे.
हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म 'एवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर' (Avengers: Infinity War) साल 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने अपने पहले दिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' (Doctor Strange in the Multiverse of Madness) ने भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. फिल्म ने भारत में पहले दिन 27.50 करोड़ रुपये कमाए थे. बेनेडिक्ट कंबरबैच, एलिजाबेथ ओल्सेन ने इस फिल्म में अहम रोल निभाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -