'Avatar The Way Of Water' से पहले, हॉलीवुड की इन फिल्मों ने की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई
'अवतार द वे ऑफ वॉटर', एक बार फिर ऑडियन्स को पैंडोरा की दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है. जेम्स कैमरून की ये फिल्म आने वाले 16 दिसंबर को भारत में रिलीज हो रही है, लेकिन इससे पहले बताते हैं आपको भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्मों के बारे में..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमार्वल्स की 'एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' कमाल का कलेक्शन कर ले गई थी. इसने 227.43 करोड़ की कमाई की थी.
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के दुनिया भर में बहुत बड़े फैनबेस हैं. ऐसे में जब 'एवेंजर्स एंडगेम' सामने आई तो दर्शकों की एक्साइटमेंट देखने लायक थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 373.22 करोड़ रुपये कमाए हैं.
'स्पाइडर-मैन नो वे होम' साल 2021 में रिलीज हुई थी, जिसने रिपोर्ट्स के मुताबिक, 218.41 करोड़ की कमाई की थी.
साल 2016 में आई 'द जंगल बुक' को देखने के लिए तो दुनिया पागल हो गई थी. भारत में भी इस मूवी को खूब पसंद किया गया और फिल्म ने 188 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्म 'द लॉयन किंग' ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया था. बता दें कि फिल्म ने 158.71 करोड़ की कमाई की थी.
फास्ट एंड फ्यूरियस का सातवां पार्ट भारत में खूब पसंद किया गया था. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 108 करोड़ रुपये कमाए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -