Avika Gor को स्क्रीन पर किस करते देख ऐसा था बॉयफ्रेंड का रिएक्शन, एक्ट्रेस ने खोला पर्सनल लाइफ का सीक्रेट
अविका गौर ने बहुत कम उम्र में एक्टिंग में कदम रखा था. सीरियल ‘बालिका वधू’ में उनके बेहतरीन काम को आज भी लोग याद करते हैं. इस शो से अविका रातोंरात स्टार बन गई थीं. फिर धीर-धीरे एक्ट्रेस ने खुद को ट्रांसफोर्म किया और आज वो साउथ के बाद फिल्म ‘1920’ से बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ वक्त पहले अविका गौर सिद्धार्थ कनन के शो पर पहुंची थीं. जहां उन्होंने इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट का खुलासा किया है. इस दौरान अविका ने अपने पहले किसिंग सीन को लेकर एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया.
दरअसल, जब अविका से पूछा गया कि जब आपने फिल्म में किस सीन शूट किया था तब आपके बॉयफ्रेंड मिलिंद का रिएक्शन कैसा था. इसपर अविका ने बताया कि, ‘मैंने साउथ की फिल्म ‘हैशटैगब्रो’ में अपना पहला किसिंग सीन दिया था. जब वो सीन मिलिंद ने देखा तो उन्होंने कहा कि वाह यार कितने प्यारे लग रहे हो तुम दोनों तो. मिलिंद को इस सीन से कोई भी परेशानी नहीं थी.’
अविका ने आगे कहा कि, मिलिंद से ज्यादा तो मैं अपने घरवालों के रिएक्शन को लेकर टेंशन में थी.क्योंकि वो कोई भी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं तो उन्हें समझाना मुश्किल था. लेकिन जब मैंने उनसे इस सीन के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि तुम्हें जो करना है करो..हमें तुमपर पूरा विश्वास है.
इस इंटरव्यू में अविका ने ये भी बताया कि, उन्हें लास्ट मिनट पर 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था. एक्ट्रेस ने कहा कि - '' जिस दिन मैं फिल्म साइन करने वाली थी तो मुझे उसके पहले दिन कॉल आया कि वो फिल्म में किसी और को ले हे हैं.''
एक्ट्रेस ने कहा कि सिर्फ उनके साथ फिल्म ‘अंतिम’ के वक्त भी यही हुआ था. तब भी शूटिंग के दो हफ्ते मुझे कॉल आया और मुझसे कहा गया कि उन्होंने किसी और को ले लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -