एक्सप्लोरर
Bollywoood Kissa: बिकिनी की वजह से फिल्म से बाहर हो गई थी अक्षय-आमिर संग काम कर चुकी ये एक्ट्रेस, आज इस हाल में बिता रही लाइफ
Throwback Bollywood:90 के दशक में एक्ट्रेस आयशा जुल्का इंडस्ट्री पर राज करती थी. लेकिन फिर एक्ट्रेस की एक गलती उनपर इतनी भारी पड़ गई कि उनका हिट करियर अचानक फ्लॉप हो गया. जानिए क्या है पूरा किस्सा..
![Throwback Bollywood:90 के दशक में एक्ट्रेस आयशा जुल्का इंडस्ट्री पर राज करती थी. लेकिन फिर एक्ट्रेस की एक गलती उनपर इतनी भारी पड़ गई कि उनका हिट करियर अचानक फ्लॉप हो गया. जानिए क्या है पूरा किस्सा..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/17/24388670d27262f816935745f7c365821694955888138276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानिए अब कहां है आयशा जुल्का
1/6
![90 के दशक में आयाशा जुल्का का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार था. जिन्होंने उस वक्त आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे दिग्गज एक्टरों के साथ हिट फिल्में देकर खुद को इंडस्ट्री में स्थापित किया था. लेकिन फिर अचानक एक्ट्रेस के करियर की नैया डोलने लगी और वो इंडस्ट्री से गायब हो गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/17/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800b8371.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
90 के दशक में आयाशा जुल्का का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार था. जिन्होंने उस वक्त आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे दिग्गज एक्टरों के साथ हिट फिल्में देकर खुद को इंडस्ट्री में स्थापित किया था. लेकिन फिर अचानक एक्ट्रेस के करियर की नैया डोलने लगी और वो इंडस्ट्री से गायब हो गई.
2/6
![इसके पीछे की वजह का खुलासा आयशा ने कुछ सालों पहले ही किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें कई हिट फिल्में ऑफर हुई थी. जिसके लिए एक्ट्रेस ने ना कर दिया. इसमें एक ‘रोजा’ और एक ‘प्रेम कैदी’ भी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/17/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b35127.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके पीछे की वजह का खुलासा आयशा ने कुछ सालों पहले ही किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें कई हिट फिल्में ऑफर हुई थी. जिसके लिए एक्ट्रेस ने ना कर दिया. इसमें एक ‘रोजा’ और एक ‘प्रेम कैदी’ भी थी.
3/6
![आयाशा ने बताया था कि रोजा को उन्होंने डेट्स की कमी की वजह से मना किया. जबकि रामा नायडू की फिल्म ‘प्रेम कैदी’ के इनकार के पीछे कुछ और वजह थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/17/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd927fd3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयाशा ने बताया था कि रोजा को उन्होंने डेट्स की कमी की वजह से मना किया. जबकि रामा नायडू की फिल्म ‘प्रेम कैदी’ के इनकार के पीछे कुछ और वजह थी.
4/6
![एक्ट्रेस ने बताया कि उस फिल्म के इंट्रोडक्शन सीन में उन्हें बिकिनी पहनने के लिए कहा गया था. लेकिन वो उसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी. इसलिए उन्हें ये फिल्म छोड़नी पड़ी. इसके बाद आयाशा ने धीरे-धीरे एक्टिंग से ही दूरी बना ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/17/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefc490b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ने बताया कि उस फिल्म के इंट्रोडक्शन सीन में उन्हें बिकिनी पहनने के लिए कहा गया था. लेकिन वो उसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी. इसलिए उन्हें ये फिल्म छोड़नी पड़ी. इसके बाद आयाशा ने धीरे-धीरे एक्टिंग से ही दूरी बना ली.
5/6
![आयशा जुल्का भले अब एक्टिंग में सक्रिय ना हो लेकिन अक्सर एक्ट्रेस बॉलीवुड पार्टियों औऱ अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होती रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/17/032b2cc936860b03048302d991c3498f3e0b1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयशा जुल्का भले अब एक्टिंग में सक्रिय ना हो लेकिन अक्सर एक्ट्रेस बॉलीवुड पार्टियों औऱ अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होती रहती हैं.
6/6
![पर्सनल लाइफ की बात करें तो आयाशा ने साल 2003 में समीर वशी से शादी की थी. अब एक्टिंग से दूर एक्ट्रेस एक सैमरॉक डेवलेपर्स नाम की कंस्ट्रक्शन कंपनी संभाल रही हैं.इसके अलावा उनका गोवा में एक रिसॉर्ट बी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/17/18e2999891374a475d0687ca9f989d8379448.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पर्सनल लाइफ की बात करें तो आयाशा ने साल 2003 में समीर वशी से शादी की थी. अब एक्टिंग से दूर एक्ट्रेस एक सैमरॉक डेवलेपर्स नाम की कंस्ट्रक्शन कंपनी संभाल रही हैं.इसके अलावा उनका गोवा में एक रिसॉर्ट बी है.
Published at : 17 Sep 2023 06:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)