Ayushmann Khurrana से लेकर अनन्या पांडे तक, Jubilee की स्क्रीनिंग में स्टाइलिश अवतार में पहुंचे ये सितारे
विक्रमादित्य मोटवाने की सीरीज ‘जुबली’ की स्क्रीनिंग में अनन्या पांडे भी काफी अट्रैक्टिव लुक में पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने क्रीम पैंट्स के साथ बेज कलर का टॉप पेयर किया था और ब्लैक हैंडबैग भी लिया हुआ था. अनन्या ने अपने बालों को खुला छोड़ा और हील्स के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था. स्क्रीनिंग के दौरान एक्ट्रेस ने शटरबग्स को जमकर पोज भी दिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस सनाया मल्होत्रा भी जुबली की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं. सनाया ने स्किन टाइट स्लीवलेस गाउन पहना था और अपने बालों को बन बनाया हुआ था. इस लुक में वे काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं.
‘जुबली’ में बिनोद दास उर्फ सुपरस्टार मदन कुमार की भूमिका निभाने वाले अपारशक्ति खुराना अपनी पत्नी आकृति आहूजा के साथ अपने शो की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे. इस दौरान अपार ने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट पहना था वहीं उनकी वाइफ ने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ व्हाइट पैंट पेयर की थी.
शो में सुपरस्टार सुमिता कुमारी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अपने रियल लाइफ रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के साथ पहुंची थीं
स्क्रीनिंग में अदिति ब्लैक एंड गोल्डन कॉम्बिनेशन का अनारकली सूट पहनकर आई थीं. उन्होंने कानों में बड़े झुमके पहने हुए थे और बालों को खुला छोड़ा था. इस लुक में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं सिद्धार्थ ने व्हाइट शर्ट के साथ स्काई ब्लू पैंट पेयर की थी.
जुबली की स्क्रीनिंग में एक्टर राहुल बोस भी कैजुअल लुक में स्पॉट किए गए.
भीड़ एक्टर राजकुमार राव भी अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ जुबली की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. इस दौरान कपल ने ब्लू कार्पेट पर जमकर पोज दिए.
जुबली की स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी काफी स्टाइलिश लुक में पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने ब्लू डेनिम टॉप के साथ बेज कलर की कार्गो पेयर की थी और स्लिंग बैग भी लिया हुआ था.
एक्ट्रेस जोया मोरानी भी इंडियन लुक में जुबली की स्क्रीनिंग पर स्पॉट की गईं.
आयुष्मान खुराना भी अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ जुबली की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. इस दौरान कपल ने ब्लू कार्पेट पर जमकर पोज दिए.
रसिका दुग्गल ने भी ऑल ब्लैक लुक में जुबली की स्क्रीनिंग में शिरकत की.
मिनी माथुर और स्यानी गुप्ता भी जुबली की स्क्रीनिंग में ग्लैमर का तड़का लगाती हुई नजर आईं. दोनों ने एक साथ कैमरे के लिए पोज भी दिए.
राधिका मदान भी जुबली की स्क्रीनिंग में काफी स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थीं.
एक्टर विशाल मल्होत्रा अपनी पत्नी के साथ जुबली की स्क्रीनिंग में ब्लू कार्पेट पर पोज देते नजर आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -