एक्सप्लोरर
Television Anchors Became Bollywood Star: टीवी एंकर रह चुके हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, किसी को रास आई इंडस्ट्री तो कुछ ने की फिल्मों से तौबा

टीवी एंकर से बने बॉलीवुड स्टार
1/7

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के शानदार एक्टर में से एक हैं. 'विक्की डोनर' से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया. वो टीवी के लोकप्रिय रिएलिटी शो 'रोडीज' का दूसरा सीजन जीतकर सुर्खियों में आए. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज को होस्ट किया. वो एक्ट्रा इनिंग्स T20 फॉर इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 3 में भी एंकरिंग कर चुके हैं.
2/7

मनीष पॉल जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आएंगे. दिल्ली के रहने वाले मनीष को 2002 में मुंबई में स्टार प्लस के एक गेम शो 'संडे टैंगो' को होस्ट किया. इसके अलावा मनीष ने कई रिएलिटी शोज को होस्ट किया और कर भी रहे हैं.
3/7

पूरब कोहली एक समय एंकरिंग के उस्ताद कहे जाते थे. दूरदर्शन के पॉपुलर शो 'हिप हिप हुर्रे' से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. पूरब ने 'सा रे गा मा पा सिंगिंग सुपरस्टार' और नेशनल जियोग्राफिक चैनल के 'टैरा क्विज' शो को होस्ट किया. फरहान अख्तर की फिल्म 'रॉक ऑन' से उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक मिला.
4/7

सोफी चौधरी एमटीवी की सबसे सफल वीडियो जॉकी रही हैं. 'हे बेबी', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' जैसी फिल्मों में वो छोटे से रोल में नजर आईं. कुछ म्यूजिक वीडियो में उन्होंने अपनी आवाज दी.
5/7

गौरव कपूर राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'डरना जरुरी है' में नजर आ चुके हैं. बतौर वीजे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. आज उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह से दूरी बना ली है और आईपीएल होस्ट कर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.
6/7

रणविजय 'रोडीज' के पहले सीजन के विजेता रहे हैं. इस सीजन के बाद से उन्होंने लगभग सभी सीजन को होस्ट किया. अक्षय कुमार की फिल्म 'एक्शन रीप्ले' और सलमान खान की 'लंदन ड्रीम्स' में उन्हें छोटा का रोल मिला. बतौर एक्टर वो कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए.
7/7

बॉलीवुड एक्टर अपार शक्ति खुराना ने वीजे के रूप में कई शो किए. उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से इंडस्ट्री में कदम रखा. 'बद्रीनाथ की दुल्हानिया', 'स्त्री', 'लुका छुपी' और बाला जैसी फिल्मों में वो अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं.
Published at : 25 May 2022 02:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion