एक्सप्लोरर
कई शोज से हुआ रिजेक्ट, पैसों के लिए ट्रेन में गाया गाना, आज बॉलीवुड का है टॉप एक्टर
इस एक्टर को कभी कई शोज से बाहर कर दिया गया था. यहां तक कि इन्होंने पैसों के लिए ट्रेन में गाना भी गाया था. हालांकि आज ये बॉलीवुड के टॉप एक्टर हैं.
![इस एक्टर को कभी कई शोज से बाहर कर दिया गया था. यहां तक कि इन्होंने पैसों के लिए ट्रेन में गाना भी गाया था. हालांकि आज ये बॉलीवुड के टॉप एक्टर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/69c7d094e79e48291b709c8a6070cd7f1723055390185209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से निकलकर बॉलीवुड का टॉप एक्टर बनना आसान नहीं है. बहुत कम स्टार्स ही इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताएंगें जिन्होंने टॉप स्टार बनने से पहले उन्होंने रेडियो जॉकी, वीडियो जॉकी, रियलिटी शो कंटेस्टेंट और टीवी होस्ट के रूप में भी काम किया. यहां तक कि ट्रेनों में भी गाना गाया अब ये अभिनेता 100 करोड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुका है.
1/9
![हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं आयुष्मान खुराना हैं. 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में जन्मे आयुष्मान खुराना फेमस क्लासिकल सिंगर पेरेंट्स के साथ एक म्यूजिकल फैमिली में पले-बढ़ेय उन्होंने सेंट जॉन्स हाई स्कूल से पढ़ाई की और चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में डिग्री के साथ ग्रेजुएशन की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/53403c10d3a4fe5c964a0de27c2f4fe705504.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं आयुष्मान खुराना हैं. 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में जन्मे आयुष्मान खुराना फेमस क्लासिकल सिंगर पेरेंट्स के साथ एक म्यूजिकल फैमिली में पले-बढ़ेय उन्होंने सेंट जॉन्स हाई स्कूल से पढ़ाई की और चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में डिग्री के साथ ग्रेजुएशन की.
2/9
![इसके बाद आयुष्मान ने पंजाब यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज से मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री हासिल की।.उन्होंने पांच साल तक थिएटर किया और अपने कॉलेज के दिनों में शिमला के गेयटी थिएटर में नाटकों में हिस्सा भी लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/a30d7c8b368524d066ca74ce244c0e5fc3ab1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद आयुष्मान ने पंजाब यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज से मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री हासिल की।.उन्होंने पांच साल तक थिएटर किया और अपने कॉलेज के दिनों में शिमला के गेयटी थिएटर में नाटकों में हिस्सा भी लिया.
3/9
![आयुष्मान ने कभी पैसे कमाने के लिए ट्रेनों में भी गाना गाया था. दिल्ली से मुंबई तक पश्चिम एक्सप्रेस में उन्होंने परफॉर्म किया था. उन्होंने शादियों में भी गाना गाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/a3935ccf0d5ce1d4d3905b34eef5e313ea3d8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयुष्मान ने कभी पैसे कमाने के लिए ट्रेनों में भी गाना गाया था. दिल्ली से मुंबई तक पश्चिम एक्सप्रेस में उन्होंने परफॉर्म किया था. उन्होंने शादियों में भी गाना गाया था.
4/9
![एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने बताया था,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/cf93e669e020c2d71893d3cc466540ac37156.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने बताया था, "मेरे कॉलेज के दिनों में पश्चिम एक्सप्रेस नाम की एक ट्रेन चलती थी जो दिल्ली से मुंबई जाती थी. इसलिए मैं, अपने दोस्तों के साथ, ट्रेन में चढ़ जाता था और हम गाने और परफॉर्म करने के लिए हर कोच में जाते थे. पैसेंजर्स हमें पैसे देते थे जिसे हम इकट्ठा करते थे.हम उससे इतनी कमाई कर लेते थे कि हम अपनी गोवा ट्रिप को स्पॉन्सर करने में कामयाब हो जाते थे. तो हां, आप कह सकते हैं कि मैं एक ट्रेन सिंगर हूं. ''
5/9
![एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आयुष्मान खुराना का सफर इंडियन आइडल और ज़ी सिनेस्टार की खोज जैसे रियलिटी शो के लिए ऑडिशन देने के साथ शुरू हुई थी. हालांकि उन्हें सफलता तब मिली जब उन्होंने रोडीज़ जीता था. उन्होंने 2012 में विक्की डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म सुपरहिट रही थी और आयुष्मान भी रातों रात स्टार बन गए थे. इसके बाद आयुष्मान अंधाधुन, बधाई हो और आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाते हुए नजर आए. आयुष्मान को अंधाधुन के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/017da3398e23a8ac3ceb8b195586739a2db85.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आयुष्मान खुराना का सफर इंडियन आइडल और ज़ी सिनेस्टार की खोज जैसे रियलिटी शो के लिए ऑडिशन देने के साथ शुरू हुई थी. हालांकि उन्हें सफलता तब मिली जब उन्होंने रोडीज़ जीता था. उन्होंने 2012 में विक्की डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म सुपरहिट रही थी और आयुष्मान भी रातों रात स्टार बन गए थे. इसके बाद आयुष्मान अंधाधुन, बधाई हो और आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाते हुए नजर आए. आयुष्मान को अंधाधुन के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.
6/9
![उन्होंने 2012 में विक्की डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म सुपरहिट रही थी और आयुष्मान भी रातों रात स्टार बन गए थे. इसके बाद आयुष्मान अंधाधुन, बधाई हो और आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाते हुए नजर आए. आयुष्मान को अंधाधुन के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/cc678dcd3b5e20e70af9d00d1852336593ade.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने 2012 में विक्की डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म सुपरहिट रही थी और आयुष्मान भी रातों रात स्टार बन गए थे. इसके बाद आयुष्मान अंधाधुन, बधाई हो और आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाते हुए नजर आए. आयुष्मान को अंधाधुन के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.
7/9
![आयुष्मान खुराना ने एक बार खुलासा किया था कि करण जौहर ने शुरू में उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वे केवल स्टार्स के साथ काम करते हैं. इसके बावजूद, आयुष्मान ने अपने करियर में काफी सक्सेस हासिल की और अब कथित तौर पर आयुष्मान अपनी हर फिल्म से 10 करोड़ रुपये बतौर फीस चार्ज करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/834b29eb3cb9cdb0ad8a12b645e3e667cb1a2.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयुष्मान खुराना ने एक बार खुलासा किया था कि करण जौहर ने शुरू में उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वे केवल स्टार्स के साथ काम करते हैं. इसके बावजूद, आयुष्मान ने अपने करियर में काफी सक्सेस हासिल की और अब कथित तौर पर आयुष्मान अपनी हर फिल्म से 10 करोड़ रुपये बतौर फीस चार्ज करते हैं.
8/9
![आयुष्मान खुराना आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने अपने करियर में कई 100 करोड़ी फिल्में दी हैं. अंधाधुन (2018 में 456.89 करोड़ रुपये), बधाई हो (2018 में 221.44 करोड़ रुपये), ड्रीम गर्ल (2019 में 200.80 करोड़ रुपये) और बाला (2019 में 171.49 करोड़ रुपये) के बाद ड्रीम गर्ल 2 (2023 में 104.86 करोड़ रुपये) आयुष्मान खुराना की 100 करोड़ रुपये क्लब में एंट्री करने वाली पांचवी फिल्म थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/b5b876ae172fffa429b7e3f1c3e1b2908e591.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयुष्मान खुराना आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने अपने करियर में कई 100 करोड़ी फिल्में दी हैं. अंधाधुन (2018 में 456.89 करोड़ रुपये), बधाई हो (2018 में 221.44 करोड़ रुपये), ड्रीम गर्ल (2019 में 200.80 करोड़ रुपये) और बाला (2019 में 171.49 करोड़ रुपये) के बाद ड्रीम गर्ल 2 (2023 में 104.86 करोड़ रुपये) आयुष्मान खुराना की 100 करोड़ रुपये क्लब में एंट्री करने वाली पांचवी फिल्म थी.
9/9
![आयुष्मान खुराना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास कई एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स हैं. वे आकाश कौशिक के डायरेक्शन में बनने वाली एक स्पाई कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगें. इसे करण जौहर और गुनीत मोंगा प्रोड्यूस करेंगे. इस फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट सारा अली खान नजर आ सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/31b4748f1e5fe06126daae43c9e591fd8fc62.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयुष्मान खुराना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास कई एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स हैं. वे आकाश कौशिक के डायरेक्शन में बनने वाली एक स्पाई कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगें. इसे करण जौहर और गुनीत मोंगा प्रोड्यूस करेंगे. इस फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट सारा अली खान नजर आ सकती हैं.
Published at : 10 Aug 2024 03:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)