Ayushmann khurrana Career: 10 साल के करियर में आयुष्मान खुराना ने अपने इन किरदारों से सभी को चौंकाया
जबरदस्त एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों पर राज करने वाले आयुष्मान खुराना ने हाल ही में बॉलीवुड में 10 साल पूरे किए. इस खास मौके पर हम आपको आयुष्मान के कुछ किरदारों से दोबारा रूबरू कराने जा रहे हैं. - अनेक: फिल्म अनेक में आयुष्मान खुराना एक अंडरकवर कॉप के किरदार में हैं और हर बार की तरह इस फिल्म में भी उनका लुक अलग था. हर सीन में आयुष्मान अपनी छाप छोड़ते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबरेली की बर्फी: फिल्म में आयुष्मान खुराना लेखक प्रीतम विद्रोही की भूमिका में हैं, जिसे बिट्टी नाम की लड़की से प्यार हो जाता है और उसे पाने की कोशिश करने वाले आयुष्मान ने भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है.
चंडीगढ़ करे आशिकी: इस फिल्म में आयुष्मान की एक्टिंग देखने के बाद सिनेमा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से भर गया था. यहां तक कि कुछ लोगों ने उनकी तुलना राजेश खन्ना से भी की थी.
आर्टिकल 15: ये फिल्म समाज में व्याप्त जात-पात के भेदभाव का असली चेहरा उजागर करती है. बोल्ड पुलिस ऑफिसर के किरदार में आयुष्मान खुराना फैन्स को काफी पसंद आए.
अंधाधुन: इस फिल्म में भी आयुष्मान खुराना अपनी लाजवाब एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. इस फिल्म में आयुष्मान ने पुणे में रहने वाले नेत्रहीन पियानिस्ट आकाश की भूमिका निभाई.
हवाईजादा: फिल्म की कहानी शिवकर बापूजी तलपड़े की है. आयुष्मान ने फिल्म में शिवकर बापूजी तलपड़े का किरदार निभाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -