एक्सप्लोरर
आयुष्मान खुराना की शादी को पूरे हुए 16 साल, वाइफ ताहिरा ने वेडिंग एल्बम से थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर लुटाया प्यार
Ayushmann Khurrana Tahira Kashyap Wedding Anniversary: आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप ने अपनी शादी की 16वीं सालगिराह पर एक्टर के लिए बहुत ही स्पेशल पोस्ट शेयर की है.
![Ayushmann Khurrana Tahira Kashyap Wedding Anniversary: आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप ने अपनी शादी की 16वीं सालगिराह पर एक्टर के लिए बहुत ही स्पेशल पोस्ट शेयर की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/bcdbb6e5e047731a75d58a81ce7bf36e1730463419152276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप की शादी को 16 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में एक्टर की वाइफ ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक बहुत ही स्पेशल पोस्ट शेयर की है. आप भी डालिए इसपर एक नजर....
1/7
![आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप बॉलीवुड का पॉपुलर कपल है. जो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहता है. आज दोनों की शादी को 16 साल पूरे हो चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/5228866046e1bbb45e502e5e10ec2a202c6d3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप बॉलीवुड का पॉपुलर कपल है. जो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहता है. आज दोनों की शादी को 16 साल पूरे हो चुके हैं.
2/7
![ऐसे में आयुष्मान की वाइफ ने उनको बहुत ही स्पेशल वे में विश किया. ताहिरा ने अपने वेडिंग एल्बम से कुछ खास तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/e6a0a8f0f52d4491c445d833e915adf42f5c1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे में आयुष्मान की वाइफ ने उनको बहुत ही स्पेशल वे में विश किया. ताहिरा ने अपने वेडिंग एल्बम से कुछ खास तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
3/7
![इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ताहिरा कश्यप ने लिखा, ‘ये काफी लंबा सफर रहा है. श्री गणेश के चित्रों से लेकर लाल जेबरा फूलों के बैकग्राउंड और बनावटी पोज के साथ ये सफर काफी लंबा रहा. हैप्पी एनिवर्सरी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/2b102eb6d2856fd87e9b34228e021a749531e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ताहिरा कश्यप ने लिखा, ‘ये काफी लंबा सफर रहा है. श्री गणेश के चित्रों से लेकर लाल जेबरा फूलों के बैकग्राउंड और बनावटी पोज के साथ ये सफर काफी लंबा रहा. हैप्पी एनिवर्सरी.
4/7
![इसके अलावा ताहिरा ने आगे ये भी लिखा कि, ‘आपको पिछले साल गलत डेट पर बधाई देने की भरपाई करते हुए हैप्पी एनिवर्सरी. हालांकि जब आप शर्मिंदगी का जश्न मनाते हैं तो आप वास्तव में प्यार में होते हैं.’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/0724fe4fb853ea5975503ec28882a2cecd92a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा ताहिरा ने आगे ये भी लिखा कि, ‘आपको पिछले साल गलत डेट पर बधाई देने की भरपाई करते हुए हैप्पी एनिवर्सरी. हालांकि जब आप शर्मिंदगी का जश्न मनाते हैं तो आप वास्तव में प्यार में होते हैं.’
5/7
![ताहिरा की शेयर की गई इन तस्वीरें में आयुष्मान और उनकी पत्नी दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में नजर आ रहे हैं. जिसमें दोनों एक से बढ़कर पोज भी देते दिखाई दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/da827bf194c851d8d13259295cf0122cb8bd6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ताहिरा की शेयर की गई इन तस्वीरें में आयुष्मान और उनकी पत्नी दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में नजर आ रहे हैं. जिसमें दोनों एक से बढ़कर पोज भी देते दिखाई दिए.
6/7
![बता दें कि आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की शादी साल 2008 में हुई थी. आज ये कपल दो बच्चे हैं. बेटे का नाम विराजवीर और बेटी का नाम वरुष्का है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/cb19f7f9279400b2ebb993878b98b65006f9a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की शादी साल 2008 में हुई थी. आज ये कपल दो बच्चे हैं. बेटे का नाम विराजवीर और बेटी का नाम वरुष्का है.
7/7
![वहीं इससे पहले ये कपल दिवाली का जश्न मनाते हुए नजर आया था. कपल ने अपने घर पर एक शानदार पार्टी रखी थी. जिसमें कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/e504505ef1cd3f8d60d3a0ce6a3094578fe52.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं इससे पहले ये कपल दिवाली का जश्न मनाते हुए नजर आया था. कपल ने अपने घर पर एक शानदार पार्टी रखी थी. जिसमें कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए थे.
Published at : 01 Nov 2024 06:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)