एक्सप्लोरर
B ग्रेड फिल्मों ने कर दी थी इस पॉपुलर एक्ट्रेस की जिंदगी तबाह! खत्म हुआ करियर, ना पैसा मिला ना हुई शादी
B Grade Movie Actress Asha Sachdeva : एक वक्त था जब आशा सचदेवा 80 के दशक के बड़े-बड़े सितारों संग स्क्रीन शेयर कर रही थीं. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनका एक गलत चुनाव उनसे सब कुछ छीन लेगा..
![B Grade Movie Actress Asha Sachdeva : एक वक्त था जब आशा सचदेवा 80 के दशक के बड़े-बड़े सितारों संग स्क्रीन शेयर कर रही थीं. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनका एक गलत चुनाव उनसे सब कुछ छीन लेगा..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/aee016cb727868dfb202ef609bb0ed981691556631301711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
80 के दशक की पॉपुलर हिरोइन आशा सचदेवा
1/6
![आशा सचदेवा 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस बनकर उभर रही थीं. उन्होंने उस वक्त के कई स्टार्स सुपरस्टार्स के साथ काम किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b0095f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आशा सचदेवा 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस बनकर उभर रही थीं. उन्होंने उस वक्त के कई स्टार्स सुपरस्टार्स के साथ काम किया था.
2/6
![आशा ने अमिताभ बच्चन से लेकर जितेंद्र, धर्मेंद्र तक सभी एक्टर्स के साथ काम किया. सब सही चल रहा था पर फिर एक दिन उनसे एक गलती हो गई. उन्होंने अपने करियर को ध्यान में न रखते हुए एक ऐसी फिल्म साइन कर ली, जिसके बाद फिर उन्हें कभी काम नहीं मिला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd92a671.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आशा ने अमिताभ बच्चन से लेकर जितेंद्र, धर्मेंद्र तक सभी एक्टर्स के साथ काम किया. सब सही चल रहा था पर फिर एक दिन उनसे एक गलती हो गई. उन्होंने अपने करियर को ध्यान में न रखते हुए एक ऐसी फिल्म साइन कर ली, जिसके बाद फिर उन्हें कभी काम नहीं मिला.
3/6
![अपने जमाने की बेस्ट एक्ट्रेस मानी जाने वालीं आशा ने 3 दशक तक बॉलीवुड में काम किया. कई टीवी सीरियल्स में भी वे नजर आईं. वहीं उन्हें शाहरियों का भी शौतक था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/032b2cc936860b03048302d991c3498fd8e93.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने जमाने की बेस्ट एक्ट्रेस मानी जाने वालीं आशा ने 3 दशक तक बॉलीवुड में काम किया. कई टीवी सीरियल्स में भी वे नजर आईं. वहीं उन्हें शाहरियों का भी शौतक था.
4/6
![अपने करियर के पीक पर आशा ने एक गलत फिल्म का चुनाव कर लिया था. बिंदिया और बंदूक नाम की इस फिल्म को करने के बाद एक्ट्रेस के पास काम ही नहीं बचा. कोई भी उन्हें अपनी फिल्म में नहीं लेना चाहता था. इस दौरान आशा के हाथ से कई बड़े बजट की फिल्में गईं. ऐसे में एक्ट्रेस के पास एक ही रास्ता था. अब वे कम बजट वाली फिल्मों से ही गुजारा कर रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15b8963.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने करियर के पीक पर आशा ने एक गलत फिल्म का चुनाव कर लिया था. बिंदिया और बंदूक नाम की इस फिल्म को करने के बाद एक्ट्रेस के पास काम ही नहीं बचा. कोई भी उन्हें अपनी फिल्म में नहीं लेना चाहता था. इस दौरान आशा के हाथ से कई बड़े बजट की फिल्में गईं. ऐसे में एक्ट्रेस के पास एक ही रास्ता था. अब वे कम बजट वाली फिल्मों से ही गुजारा कर रही थीं.
5/6
![बता दें, एक्ट्रेस टीवी शो बुनियाद से लेकर फिल्म द बर्निंग ट्रेन में नजर आई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef3ca25.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें, एक्ट्रेस टीवी शो बुनियाद से लेकर फिल्म द बर्निंग ट्रेन में नजर आई थीं.
6/6
![आशा के कई ऐसे वीडियोज सोशल मीडिया पर हैं जिनमें वह बेहद खूबसूरत शायरियां पढ़ती दिखती रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/18e2999891374a475d0687ca9f989d832ae4c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आशा के कई ऐसे वीडियोज सोशल मीडिया पर हैं जिनमें वह बेहद खूबसूरत शायरियां पढ़ती दिखती रही हैं.
Published at : 09 Aug 2023 12:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)