गुलशन कुमार से लेकर सिद्धू मूसेवाला तक, बाबा सिद्दीकी से पहले इन सेलेब्स की भी गोली मारकर की गई थी हत्या
गुलशन कुमार – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम टी-सीरीज के संस्थापक और भजन किंग कहे जाने वाले सिंगर गुलशन कुमार का है. जिनको अंडरवर्ल्ड ने गोलियों से भूनकर मार दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखबरों के अनुसार गुलशन कुमार ने अंडरवर्ल्ड को हर महीने 5 लाख रुप देने से इनकार किया था. इसलिए उन्होंने सरेआम गोलियों से भूना गया था. उनको 16 गोलियां मारी गई थी.
सिद्धू मूसेवाला – पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर सिद्धू मूसेवाला की भी 29 मई 2022 के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का जिम्मा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिया था.
सिद्धू पर हमलवारों ने करीब 30 राउंड फायरिंग की थी. गैंगस्टर्स का कहना था कि वो अपने पैसों और पॉलिटिकल-पुलिस की पावर का मिस यूज कर रहे थे.
अमर सिंह चमकीला – इस लिस्ट में पंजाबी लोकगीत गायक अमर सिंह चमकीला का भी नाम शामिल है. जिन्हें साल 1988 में एक फरफॉर्मेंस के दौरान मार दिया गया था. अमर सिंह के साथ उनकी पत्नी की भी हत्या कर दी गई थी.
हाल ही में अमर सिंह चमकीला पर इम्तियाज अली ने फिल्म भी बनाई थी. जिसमें पंजाबी रॉकस्टार दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा नजर आए थे.
कहा जाता है कि आज भी अमर सिंह चमकीला के हत्यारे पकड़े नहीं गए हैं. इस बात जानकारी किसी को नहीं है कि उनपर हमला किसने करवाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -