एक फिल्म के लिए मोटी फीस वसूलते हैं वरुण धवन, छोटे से करियर में बना लिया करोड़ों का साम्राज्य, जानें नेटवर्थ
‘बदलापुर’, ‘सुई धागा’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘अक्टूबर’ और ‘जुग-जुग जियो’ जैसी फिल्मों में अपनी शानदार भूमिका निभाकर वरुण ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्टर कई सालों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं. यही वजह है कि आज वो एक लैविश लाइफ जीते हैं. एक्टर का मुंबई के जुहू में खुद का एक शानदार घर है.
वरुण धवन में अपना घर साल 2017 में खरीदा था. खबरों के अनुसार उसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपए है. इसकी फोटोज अक्सर वो सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं.
वहीं आलीशा घर के अलावा वरुण धवन के पास कई महंगी कारों और बाइक का भी कलेक्शन है. एक्टर के पास Audi Q7, Mercedes-Benz GLS 350d 4Matic जैसी महंगी कारें हैं.
वहीं पिछले तीन साल में वरुण धवन की नेटवर्थ में भी काफी इजाफा देखा गया है. CNBC TV 18 के अनुसार वरुण धवन अब 381 करोड़ की सपंत्ति के मालिक हैं. वहीं साल 2021 में उनकी नेटवर्थ 216 करोड़ थी.
बात करें वरुण की फीस की तो CNBC TV 18 की रिपोर्ट के अनुसार पहले वरुण एक फिल्म के लिए 12 से 15 करोड़ रुपये चार्ज करते थे.
लेकिन फिल्म ‘जुड़वा 2’ की सफलता के बाद एक्टर ने अपनी फीस बढ़ा दी है. अब एक्टर एक फिल्म के लिए 25 करोड़ लेते हैं. वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वो करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -