जब शाहरुख खान के घर चंदा लेने के लिए पहुंचे थे वरुण धवन, एक्टर की वाइफ गौरी को देखकर लगा था बड़ा झटका, जानें वजह
दरअसल ये किस्सा वरुण धवन ने कपिल शर्मा के शो पर शेयर किया था. जब वो शाहरुख खान, काजोल और कृति सेनन संग अपनी फिल्म ‘दिलवाले’ को प्रमोट करने पहुंचे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ की कई बातें शेयर की. तभी उन्होंने शाहरुख खान और काजोल की केमिस्ट्री पर बात की. एक्टर ने कहा कि ये फिल्म में एकसाथ बेहद अच्छे लगते हैं.
एक्टर ने बताया कि, ‘जब मैं छोटा था. तब तो मुझे यही लगता था कि ये दोनों रियल में ही पति-पत्नी हैं. लेकिन मेरा ये वहम तब टूटा जब मैं शाहरुख सर के घऱ गौरी मैम से मिला.’
वरुण ने बताया था कि, ‘उन दिनों में कॉलेज में था और किसी इवेंट के लिए हम चंदा जमा कर रहे थे. ऐसे में हम इसके लिए शाहरुख सर के घर भी गए थे. तो जैसे ही मैंने बेल बजाई गौरी मैम ने दरवाजा खोला और मैं उन्हें देखकर दंग हो गया था.’
वरुण ने कहा कि, ‘वहां तो मैंने कुछ नहीं कहा लेकिन घर आकर मैंने अपनी मम्मी को पूछा कि शाहरुख सर के घऱ काजोल नहीं थी कोई और ही थी. तो मम्मी ने मुझे बताया कि अरे वो ही उनकी रियल वाइफ हैं. काजोल तो सिर्फ उनके साथ फिल्म करती हैं.’
वरुण का ये किस्सा सुनकर ना सिर्फ कपिल शर्मा बल्कि शाहरुख, काजोल और कृति भी जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
बता दें कि वरुण धवन जल्द ही फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आने वाले हैं. जिसमें वो पहली बार कीर्ति सुरेश संग स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -