जब रोल पाने के लिए विक्की कौशल ने जोखिम में डाल दी थी जान, फिर इसी फिल्म ने बदली किस्मत
दरअसल जब विक्की कौशल को फिल्म ‘मसान’ ऑफर की गई थी तो उन्हें बिल्कुल भी तैरना नहीं आता था. विक्की ने सोचा कि अगर कहीं मैंने मना किया तो फिल्म से बाहर ना कर दिया जाऊं इसलिए उन्होंने झूठ बोल दिया कि हां मैं तैरना जानता हूं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई तो विक्की ने भी एक स्विमिंग क्लास ज्वाइन कर ली और तैराकी के बेसिक्स सीखना शुरू कर दिया.
लेकिन असली परेशानी तब हुई जब विक्की को मसान के उस सीक्वेंस को शूट करना था जिसमें उन्हें गंगा में सिक्का फेंकना था और फिर कूदकर पानी के अंदर से वो सिक्का बाहर निकालकर लाना था.
विक्की ने इस वाकये के बारे में बताते हुए कहा कि फिल्म का बजट ज्यादा नहीं था इसलिए वीएफएक्स या फिर डमी स्विमिंग पूल में ये सीन शूट करने के बजाय मेकर्स इसे गंगा नदी में रियल लोकेशन पर फिल्माने वाले थे.. मुझे इसे लेकर काफी डर लग रहा था.
विक्की बताते हैं कि मैं गंगा में कूद तो गया और फिर बाहर भी आ गया लेकिन मुझे बेहद डर लग रहा था. मैंने साफ कह दिया था कि मैं कूद सकता हूं लेकिन बाहर निकालना आप लोगों का ही काम है.
विक्की कौशल की फिल्म ‘मसान’ को क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था और इस फिल्म में विक्की की एक्टिंग की भी तारीफ हुई थी. इसके बाद एक्टर को आगे चलकर कई बड़ी फिल्मों में काम करने का मौका मिला.
विक्की के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘बैड न्यूज’ में तृप्ति डिमरी के साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा वो फिल्म ‘छावा’ में भी छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाते दिखाई देंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -