बॉलीवुड के इन दो गानों के लिए इस सिंगर ने ली थी लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी से ज्यादा फीस
हम जिस सिंगर की बात कर रहे हैं उनका नाम है बड़े गुलाम अली खां. बड़े गुलाम अली खां का जन्म पाकिस्तान के लाहौर के पास केसुर गांव में 2 अप्रैल साल 1902 में हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबड़े गुलाम अली खां को 20वीं सदी के तानसेन के नाम से भी जाना जाता था. उन्होंने साल 1938 में अपना पहला कॉन्सर्ट किया था. इसमें उन्होंने ठुमरी की नई शैली का इजाद किया था.
साल 1960 में मुगल-ए-आजम फिल्म रिलीज हई थी. इस फिल्म के दो गानों को बड़े गानों को गुलाम अली ने अपनी आवाज दी थी. इन दो गानों को गाने के लिए बड़े गुलाम अली ने के आसिफ से 50 हजार रुपए लिए थे.
बड़े गुलाम अली खां ने इस फिल्म के लिए प्रति गाने 25 हजार रुपए लिए थे. उस दौर में लता मंगेशकर, मोहम्मद रफ़ी और मुकेश जैसे सिंगर्स को 200 से 300 रुपए प्रति गाने फीस दी जाती थी.सिंगर की ये फीस लता मंगेशकर से 100 गुना ज्यदा थी.
मुगल-ए-आजम फिल्म के गाने प्रेम जोगन बन के और शुभ दिन आए गानों को बड़े गुलाम अली ने अपनी आवाज दी है. उस्ताद बड़े गुलाम अली खां पटियाला घराने के एक भारतीय हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक थे. इनकी आवाज आज भी फैंस सुनना पसंद करते हैं.
साल 1947 में भारत पाक बंटवारे के वक्त उस्ताद बड़े गुलाम अली खां पहले लाहौर शिफ्ट हुए लेकिन इसके कुछ समय बाद उन्होंने भारत वापसी कर ली थी. उस्ताद बड़े गुलाम अली खां ने अली जिवाई से साल 1993 में शादी की थी.
उस्ताद बड़े गुलाम अली खां का निधन 25 अप्रैल साल 1968 को हैदराबाद के बशीरबाग पैलेस में हुआ था. अंतिम समय में उन्हें लकवे की बीमारी हो गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -