एक्सप्लोरर
'बड़े मियां छोटे मियां' फ्लॉप, लेकिन 2024 में आने वाली हैं Akshay Kumar की कई बेहतरीन फिल्में, मेकर्स को हैं बड़ी उम्मीद
Akshay Kumar Upcoming Movie in 2024: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार पिछले काफी समय से फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं. लेकिन फैंस को अब उनकी इन आने वाली फिल्मों से उम्मीदे हैं जो इस साल रिलीज होंगी.

'बड़े मियां छोटे मियां' से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये फ्लॉप हो चुकी है. लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि 2024 में उनकी और भी कई फिल्में आने वाली हैं.
1/7

साल 2020 के बाद से अक्षय कुमार की ढेरों फिल्में आईं लेकिन उसमें से 'ओएमजी 2' ही हिट हुई. फिल्म राम सेतु एवरेज गई थी. बाकी फिल्में फ्लॉप रहीं और इस वजह से मेकर्स काफी परेशान हुए. लेकिन अब अक्षय की इसी साल कुछ ऐसी फिल्में आ रही हैं जो उनके फ्लॉप वाले दाग को मिटा देंगी.
2/7

10 अप्रैल 2024 को ईद पर रिलीज हुई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर खूब चर्चे थे. फिल्म में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की जोड़ी भी पसंद की जा रही थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका बुरा हाल हो चुका है.
3/7

सुधा कोंगारा के निर्देशन में बन रही फिल्म सिरफिरा 12 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का एक छोटा सा टीजर अक्षय ने पहले ही रिलीज किया था.
4/7

संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म स्काई फोर्स 2 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, सारा अली खान और निम्रत कौर नजर आएंगे.
5/7

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 6 सितंबर 2024 को फिल्म खेल खेल में रिलीज होगी. इसका निर्देशन मुदस्सर अजीज कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तापसी पन्नू, वानी कपूर और फरदीन खान लीड रोल में नजर आएंगे.
6/7

ज्योति देशपांडे और फिरोज नाडियावाला के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म वेलकम टू द जंगल 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी. इस फिल्म में एक लंबी स्टारकास्ट नजर आएगी जिसमें ज्यादातर कॉमेडी एक्टर्स ही हैं. ये मजेदार फिल्म का एक छोटा सा वीडियो पहले ही रिलीज किया जा चुका है.
7/7

साजिद नाडियावाला ने प्रोडक्शन और तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म हाउसफुल 5 पहले दिवाली 2024 पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब ये फिल्म 6 जून 2024 को रिलीज होगी जिसमें अक्षय कुमार की एंट्री पक्की है, बाकी स्टार कास्ट को जानने के लिए इंतजार करना होगा.
Published at : 27 Apr 2024 09:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion