अक्षय-टाइगर से पहले बॉलीवुड की इन आइकॉनिक जोड़ियां ने पर्दे पर मचाया धमाल, आपकी कौन सी है फेवरेट
साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'करण अर्जुन' उस जमाने की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. वहीं मूवी का डायलॉग 'मेरे करण- अर्जुन आएंगे...' आज तक लोगों की जुबां पर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान खान और आमिर खान की क्लासिक कॉमेडी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ दी थी. इस फिल्म को दर्शक आज भी बड़े चाव से देखते हैं.
'एक और एक ग्यारह' भी बेहतरीन कॉमेडी फिल्म थी. फिल्म में गोविंदा और संजय दत्त ने खूब धमाल मचाया था.
साल 2007 में आई 'पार्टनर' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्म गोविंदा और सलमना खान की जोड़ी लोगों को खासी पसंद आई.
सिद्वार्थ आनंद की फिल्म 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. साल 2019 में आई इस मूवी में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी और उनके एक्शन को काफी पसंद किया गया.
संजय दत्त और अरशद वारसी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ को भला कौन भूल सकता है. मुन्नाभाई और सर्किट की जोड़ी आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है.
साल 1975 में रिलीज रमेश सिप्पी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’को भला कौन भूल सकता है. इस फिल्म का हर एक डायलॉग आज भी दर्शकों की जुबान पर है. वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र के किरदार इतिहास ने पन्नों में अमर रहेंगे. जय और वीरू की दोस्ती की लोग आज भी मिसाल देते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -