अक्षय कुमार-टाइगर से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक, 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए इन स्टार्स ने वसूली मोटी रकम
'बड़े मियां छोटे मियां' फिल्म को लेकर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं. सिल्वर स्क्रीन पर अक्षय और टाइगर की जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. चलिए जानते हैं कि इस फिल्म के स्टार्स ने कितनी फीस ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार को देखने के लिए फैंस सबसे ज्यादा बेताब है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय ने इस फिल्म के लिए 80 करोड़ रुपये की मोटी रकम वसूली है.
वहीं इस फिल्म में पहली बार अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं. फीस की बात करें तो टाइगर ने 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए 22 करोड़ रुपये लिए है.
फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में विलेन को देखने के लिए भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस रोल को पृथ्वीराज सुकुमारन ने प्ले किया है और इसके लिए उन्होंने 5 करोड़ रुपये चार्ज किए है.
एक बार फिर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में काम करने के लिए एक्ट्रेस ने 2 करोड़ रुपये चार्ज किए है.
टीवी इंडस्ट्री के दमदार एक्टर रोनित रॉय भी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में दिखाई देंगे. इस फिल्म के लिए अभिनेता ने 1 करोड़ रुपये फीस ली है.
बता दें कि फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' 10 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -