किसी ने हीरोइन के साथ किया प्रैंक, तो कभी एक्ट्रेस को शूटिंग में लगा करंट! मजेदार है होली के इन सदाबहार गानों की मेकिंग के किस्से
'वक्त' फिल्म का गाना 'डू मी अ फेवर' की शूटिंग के दौरान तो जैसे चमत्कार ही हो गया. दरअसल गाने की शूटिंग के वक्त बारिश का मौसम था. अब शूटिंग के दौरान काले बादल देख अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा के साथ-साथ पूरी स्टारकास्ट को डरा रहे थे. सभी ये प्रार्थना कर रहे थे कि जब तक पूरी शूटिंग ना हो जाए, बारिश न हो और ऐसा हुआ भी. 7 मिनट के इस गाने को सात दिन में शूट किया गया और तब तक बारिश नहीं हुई. लेकिन जैसे ही गाने की शूटिंग खत्म हुई, ऐसी बारिश हुई कि पूरा सेट बह गया. कहा जाता कि इस गाने को शूट करते वक्त प्रियंका चोपड़ा को करंट भी लग गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'डर' फिल्म का गाना 'अंग से अंग' लगाना सालों से लोगों की पसंद बना हुआ है. इस गाने की शूटिंग का किस्सा काफी मजेदार हैं. इस गाने की शूटिंग लोनावला में हुई और जब यश चोपड़ा को फाइनल रिहर्सल दिखाई गई तो उन्हें कोरियोग्राफी पसंद नहीं आई. यश के मुताबिक सेट पर कुछ मजेदार होना चाहिए था. फिर क्या था, ऐसा ही हुआ और पिकनिक जैसा माहौल बना दिया गया. जूही चावला के कई सारे रिश्तेदार सेट पर आ गए थे. यश चोपड़ा की पत्नी पेमल चोपड़ा और बाकी स्टारकास्ट भी वर्ड पजल खेलने लगे और इसी माहौल में पूरा गाना शूट होता रहा.
होली के गाने का जिक्र हो तो सबसे पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म सिलसिले का गाना 'रंग बरसे' ही जुबान पर आता है. इस गाने की खास बात ये है कि इसे अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन लिखा था. अमिताभ ने अपने फेसबुक पोस्ट में इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था- 'मेरा पूरा बचपन और फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री के समय तक, ये गाना मैं अपने पिता के मुंह से सुनता रहा. वे इन्हें गाते थे. मैं उनसे सुनता आया था तो मैं इन्हें गाता था. यश चोपड़ा ने मुझसे यह गाना कई बार सुना. एक दिन उन्होंने इसे फिल्म में लेने का फैसला किया और ऐसे 'रंग बरसे' जैसे सदाबहार होली गीत ने जन्म लिया.'
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के टाइटल सॉन्ग 'बद्री की दुल्हनिया' में होली तो खूब खेली गई, लेकिन खास बात ये है कि इस पूरे गाने में पानी वाले रंगों का इस्तेमाल नहीं किया गया है. पूरे गाने में आपको सिर्फ सूखा अबीर-गुलाल दिखाई देगा. लेकिन डायरेक्टर का ये सूखे रंगों के इस्तेमाल करने के आईडिया ने उनकी ही मुश्किल बढ़ा दी.
दरअसल रंग सूखे होने के चलते शूटिंग में सभी को खांसी-छींके आ रही थीं. ऐसे में मेकर्स ने सभी के लिए मास्क मंगवाया. लेकिन स्क्रीन पर दिखने वाले एक्टर्स तो मास्क लगा नहीं सकते थे तो उनके मुंह और नाक में गुलाल जा रहा था. फिर क्या था, वरुण धवन को गुस्सा आ गया और वो कैमरामैन पर भड़क गए. उन्होंने कहा एक तो छींक और खांसी से उनका बुरा हाल है और ऊपर से वो रीटेक पर रीटेक लिए जा रहे हैं.
'ये जवानी है दीवानी' का गाना 'बलम पिचकारी' होली के मोस्ट पॉपुलर गानों की लिस्ट में शुमार किया जाता है. इस गाने को खुद फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इतना एंजॉय किया कि उन्होंने गाने को 4 दिन में शूट करवाया. रणबीर कपूर को होली खेलना पसंद नहीं है और उन्हें पानी में भींगने से भी नफरत है. इसके बावजूद अयान ने उन्हें क्रू के साथ मिलकर खूब सताया. यहां तक कि डायरेक्टर ने फिल्म की हीरोइनों को भी नहीं छोड़ा.
अयान ने रणबीर कपूर और आदित्य रॉय कपूर के साथ मिलकर रंग का एक बड़ा-सा टैंक भरवाया और उसमें दीपिका पादुकोण और कल्कि कोचलिन को डाल दिया. बाद में इसी प्रैंक को सॉन्ग में भी एड किया गया.
फिल्म 'बागबान' का गाने 'होली खेलें रघुवीरा' के बिना तो होली अधूरी है. इस गाने को भी अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने लिखा था. बिग बी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था- 'बागबान का गीत 'होरी खेलें रघुवीरा' भी मेरे पिता क गाया जाने वाला लोक गीत था. जब फिल्म 'बागबान' का डायरेक्शन करने वाले रवि चोपड़ा ने मुझसे होली के किसी गाने का सुझाव मांगा, तो मैंने उनको इस बारे में बताया. म्यूजिक डायरेक्टर आदेश श्रीवास्तव और मैंने पूरी एक रात साथ बैठकर इसे रिकॉर्ड किया.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -