कोटा फैक्ट्री के बालमुकुंद मीना का असल में हैं बेहद लैविश लाइफस्टाइल, ये तस्वीरें देख तो जीतू भैया भी रह जाएंगे हैरान
रंजन राज काफी ज्यादा लोगों को प्रेरित करते हैं. इतना ही नहीं आपको बता दें कि रंजन राज का किरदार फैंस को इतना ज्यादा पसंद आया कि हर कोई उनको भूलना नहीं चाह रहा है. (Photos- Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी के साथ अगर हम रंजन राज के निजी जीवन की बात करें तो आपको बता दें कि वह बिहार के अरवल के रहने वाले हैं और उन्होंने कई सारे स्कूली नाटकों में भी पार्टिसिपेट किया. (Photos- Instagram)
जिसके बाद में रंजन राज ने आईआईटी में उनका इंट्रोडक्शन थिएटर से हो गया और 27 साल के एक्टर रंजन राज ने इसको आगे तक ले कर जाने का फैसला कर लिया. इतना ही नहीं उन्होंने अपने जीवन में काफी कुछ प्राप्त किया. (Photos- Instagram)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि रंजन राज ने कोटा फैक्ट्री सीजन वन में बालमुकुंद मीणा का किरदार निभाया था. इस सीरीज मेंबालमुकुंद मीणा की दोस्ती वैभव से हुई और काफी अच्छी दोस्ती दिखाई गई. (Photos- Instagram)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि रंजन राज में कोटा फैक्ट्री के साथ-साथ और भी कई सारी सीरियल में काम किया है. बता दें कि एक्टर में 2014 में आई एक फिल्म शुरुआत का इंटरवल में काम किया था जिसमें उन्हें टिकट चेकर के रूप में देखा गया था. (Photos- Instagram)
जिसके बाद में रंजन राज ने 2019 में बाला और छिछोरे फिल्म में भी काम किया. इतना ही नहीं दर्शकों को उनकी एक्टिंग भी काफी पसंद आई है और उन्हें फैंसी से काफी अच्छा खासा रिस्पांस देखने को मिला. (Photos- Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -