एक्सप्लोरर
जब बप्पी दा ने गाना गाकर हासिल किया अपना प्यार, जानें दिल में कैसे बसी थीं चित्राणी
भारत में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले बप्पी लहरी की लव लाइफ भी काफी रोचक थी. आज हम आपको उनकी लव स्टोरी बता रहे हैं...

बप्पी लहरी (Image Credit: Bappi Lahiri Fan Page Facebook)
1/6

बप्पी दा ने अपनी लव स्टोरी का जिक्र खुद किया था. दिवंगत एक्टर फ़ारुख़ शेख़ द्वारा होस्टेड 'जीना इसी का नाम है' चैट शो में उन्होंने अपनी और पत्नी चित्राणी की मोहब्बत की दास्तां सुनाई थी.
2/6

बप्पी दा ने बताया था कि उनकी चित्राणी से पहली मुलाकात कोलकाता में हुई थी. हालांकि, उस वक्त दोनों बच्चे थे.
3/6

धीरे-धीरे मुलाकात बढ़ती रहीं और पता ही नहीं चला कि बप्पी दा कब चित्राणी के इश्क में गिरफ्तार हो गए. दरअसल, बप्पी दा चित्राणी से मोहब्बत करने लगे थे और उनसे शादी करना चाहते थे.
4/6

हालांकि, बप्पी दा को अपनी मोहब्बत का इजहार करने से डर भी लगता था. ऐसे में उन्होंने एक गाने का सहारा लिया.
5/6

बप्पी दा ने बताया था कि वह एक स्टूडियो में गाने के लिए गए थे. वहां चित्राणी भी मौजूद थीं. उस दौरान उन्होंने ‘प्यार मांगा है तुम्ही से’ गीत के जरिए पहली बार अपने दिल की बात कह डाली.
6/6

आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि यह गाना भले ही हिट नहीं रहा था, लेकिन चित्राणी के दिल को जरूर छू गया था. इस वाकये के बाद ही दोनों ने शादी करने का फैसला किया. बता दें कि दोनों की शादी 24 जनवरी 1977 के दिन हुई थी.
Published at : 23 Jan 2023 10:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion