Bappi Lahiri के अंतिम दर्शन करने पहुंचे ये स्टार्स, नम आंखों से दी डिस्को किंग को विदाई
बप्पी दा को यूं जाता देख परिवार का हर एक शख्स रोता बिलखता दिखा. बप्पी के अंतिम दर्शन करने के लिए दूर दूर से आए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबप्पी लाहिड़ी के परिवार वाले पिता की आखिरी यात्रा के बाद नम आखों के साथ हाथ जोड़े दिखाई दिए.
बप्पी लाहिड़ी के घर पर बॉलीवुड स्टार्स का भी तांता लगा रहा,फिल्मी दुनिया के कई नामी चेहरे डिस्को किंग के आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे थे.
मीका सिंह से लेकर भूषण कुमार,विद्या बालन , शक्ति कपूर जैसे कई स्टार्स घर से निकलते हुए स्पॉट हुए.
पार्थिव शरीर को खुले ट्रक में फूलों से सजाकर श्मशान घाट तक ले जाया गया. इस अंतिम यात्रा में पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स से लेकर आम जनता तक ही आखों में आंसूं दिखाई दिए.
बप्पी दा का स्टाइल ही कुछ ऐसा था कि एक बार जिसकी मुलाकात उनसे हो जाती थी तो बप्पी दा उनके फेवरेट बन जाते थे.
बप्पी दा ने फिल्मी दुनिया में डिस्को सॉन्ग्स लाकर खलबली तो मचाई ही साथ ही दौलत शोहरत के साथ खूब इज्जत भी कमाई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -