In Pics: किसी ने जड़ा थप्पड़, तो किसी ने की जुबानी जंग, Rakhi - Sherlyn से पहले इन हसीनाओं में हो चुकी है कैट फाइट
कंगना रनौत और तापसी पन्नू – एक्ट्रेस कंगना का भी विवादों से गहरा नाता रहा है. वहीं दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने बॉलीवुड पर कई सवाल उठाए थे. जिसपर तापसी पन्नू ने कई तरह की टिप्पणियां की थीं. जिससे कंगना काफी नाराज हुई थीं और उन्होंने तापसी को एक बी-ग्रेड एक्ट्रेस कह दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोनम कपूर और ऐश्वर्या राय – सोनम और ऐश दोनों बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों के बीच भी काफी साल तक झगड़ा रहा था. दरअसल साल 2009 में ऐश्वर्या ने सोनम के साथ रेड कारपेट पर एंट्री से इनकार कर दिया था. इस बात पर गुस्सा होकर सोनम ने ऐश्वर्या को आंटी बोल दिया था. बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी वक्त तक तकरार रही.
करिश्मा कपूर और रवीना टंडन – 90 के दशक में पर्दे पर कमाल दिखाने वाली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के बीच भी झगड़ा हो चुका है.जब दोनों फिल्म 'आतिश' की शूटिंग कर रही थीं, तो दोनों ही अजय देवगन को दिल दे बैठी थीं, जिसके बाद दोनों के बीच इस बात को लेकर काफी लड़ाई हुई थी.
करीना कपूर और बिपाशा बासु - करीना और बिपाशा को एकसाथ फिल्म 'अजनबी' में देखा गया था. लेकिन शूटिंग के दौरान दोनों में एक ड्रेस को लेकर झगड़ा हो गया. इनका विवाद भी इतना बढ़ गया था कि करीना ने बिपाशा को थप्पड़ तक मार दिया था और उन्हें 'काली बिल्ली' कहा था.
ईशा देओल और अमृता राव – अक्सर फिल्मों में शांत और शर्मीले किरदार में नजर आने वाली अमृता राव का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. जिनका फिल्म 'प्यारे मोहन' की शूटिंग के दौरान ईशा देओल से काफी झगड़ा हुआ था. जिसपर गुस्सा होकर ईशा ने सेट पर सबके सामने अमृता को थप्पड़ मार दिया था.
उर्फी जावेद और चाहत खन्ना – अपने अतरंगी फैशन को लेकर सुर्खियां बटोरने वालीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर विवादों का हिस्सा रहती हैं. हाल ही में उनका एक्ट्रेस चाहत खन्ना के साथ झगड़ा देखा गया था. जब चाहत ने उर्फी के कपड़ों पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उर्फी ने भी उन्हें करार जवाब दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -